नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- यूरोप की खूबसूरती अकसर सभी को लुभाती रही है लेकिन यूरोप की मंहगाई व भारी भरकम बजट को देखते हुए अकसर लोग यूरोप का भ्रमण करने का मन नही बना पाते हैं। लेकिन अब हम आपको ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जिसके चलते आप न केवल यूरोप का टूर कर पायेंगे बल्कि आपका पैसा भी ज्यादा खर्च नही होगा। दरअसल यूरोप के कुछ ऐसे छोटे देश है जो खूबसूरती में पूरे यूरोप को मात देते है और उनका रहने-खाने का बजट भी ज्यादा नही है। इसलिए इन देशों में आप महज 50 हजार रूपये में अपने परिवार के साथ आराम से सात दिन तक का सफर कर सकते हैं।
वैसे तो यूरोप के कुछ ऐसे देश भी है जिन्हे घूमने के लिए आपकों लाखों खर्च करने पड़ सकते है। लेकिन अब हम ऐसे सस्ते और बेहतरीन दर्शनिय स्थलों की जानकारी देने जा रहे है जहां जाकर आप अपने पैसे का पूरा फायदा उठा सकते हैं।
पूर्तगाल-
दक्षिणी यूरोप में स्थित पुर्तगाल अपने खूबसूरत समुद्र तटों, स्वादिष्ट खाद्य पदार्थों और खूबसूरत ग्रामीण इलाकों के लिए प्रसिद्ध है। यह देश सर्फिंग और गोल्फ गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध है। पुर्तगाल के फेडो संगीत की वजह से इस जगह को काफी लोकप्रियता मिली है। पुर्तगाल में एक होटल के लिए आपको प्रतिदिन केवल 1500 से 2500 रुपये खर्च करने होंगे। इसके अंदर आपके अपने शहर में ही एक अच्छा सा होटल रूम मिल जाएगा।
स्लोवेनिया-
यूरोप की बात करें तो स्लोवेनिया एक बहुत छोटा देश है जिसकी सीमा तीन खूबसूरत जगहों यानी हंगरी, इटली और ऑस्ट्रिया से मिलती है। यह देश पहाड़ों और जंगलों से घिरा हुआ है। स्लोवेनिया आपके दैनिक बजट के लिए भी उपयुक्त है। यहां के एक बेहतरीन होटल का किराया 3000 से 6000 रुपए के बीच है।
बुल्गारिया-
अपने खूबसूरत और बेहद आकर्षक पहाड़ों और रेतीले समुद्र तटों से हजारों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाला यह देश बुल्गारिया भी बेहद खूबसूरत है। यहां खाने-रहने का रोजाना का बजट मतलब महज 1500 से 2000 रुपये के बीच। नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली जैसे शहरों के किसी भी स्ट्रीट फूड मार्केट में आप आसानी से इतना खर्च कर सकते हैं।
स्लोवाकिया-
स्लोवाकिया का पुराना शाही महल, ब्रातिस्लावन और खूबसूरत पहाड़ियां यहां के आकर्षण का जबरदस्त केंद्र हैं। यहां साल भर विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है। यहां खाने और होटल का खर्च करीब 2000 से 4000 रुपए बैठता है।
क्रोएशिया-
क्रोएशिया समुद्र तटों, नीले पानी और शानदार द्वीपों से घिरा हुआ है। आप यहां बोटिंग, स्नॉर्कलिंग और कयाकिंग जैसी साहसिक गतिविधियां भी कर सकते हैं। यहां आपके एक दिन के रहने और खाने का कुल खर्चा केवल 3000 से 4000 रुपए प्रतिदिन का होगा।
More Stories
दिल्ली के बाहरी और ग्रामीण इलाकों में सार्वजनिक परिवहन सुविधा को बढ़ावा देने के लिए नया बस रूट शुरू
जम्मू कश्मीर विधानसभा में धारा 370 पर फिर मचा बवाल, विधायकों के बीच हुई हाथापाई
माइग्रेन के दर्द से हैं परेशान! ये आयुर्वेदिक नुस्खे आएंगे काम, मिलेगा आराम
राम मंदिर के मामले में विदेशी मीडिया पर लगाया था आरोप, अब ट्रंप सरकार के CIA चीफ बन सकते हैं काश पटेल
ट्रंप की वापसी से भारतीय एक्सपोर्ट पर पड़ सकता है बड़ा असर, क्या भारत पर भी टैरिफ बढ़ाएंगा अमेरिका?
‘जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई’, मीरापुर में विपक्ष पर बरसे CM योगी आदित्यनाथ