नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- हाल ही में कुमार विश्वास द्वारा सीएम केजरीवाल पर लगाये गये आरोपों व एसएफजे से मदद लेने के आरोप में घिरे सीएम केजरीवाल की मुश्किले बढ़ती नजर आ रही हैं। सीएम चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस मामले में जांच करने का अनुरोध किया था। जिसे देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने इस मामले में जांच कराने का आश्वासन दिया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को आश्वासन दिया है कि वह आम आदमी पार्टी के खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस के साथ कथित संबंधों के आरोपों की जांच कराएंगे। दरअसल सीएम चन्नी ने शुक्रवार को गृह मंत्री से ये मांग की थी.गृहमंत्री अमित शाह ने ब्ड चन्नी पत्र लिखकर ये दावा किया है। अमित शाह ने कहा,’एक राजनीतिक पार्टी का देश विरोधी, अलगाववादी और प्रतिबंधित संस्था से संपर्क रखना और चुनाव में सहयोग प्राप्त करना देश की अखंडता के दृष्टिकोण से अत्यंत गंभीर है। इस प्रकार के तत्वों का एजेंडा देश के दुश्मनों के एजेंडे से अलग नहीं है। यह अत्यंत निंदनीय है कि सत्ता पाने के लिए ऐसे लोग अलगाववादियों से हाथ मिलाने से लेकर पंजाब और देश को तोड़ने की सीमा तक जा सकते हैं।’
बता दें इससे पहले सीएम चन्नी ने ट्वीट के जरिए लिखा था, पंजाब के सीएम के रूप में, मैं प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी से अनुरोध करता हूं कि हाल ही में कुमार विश्वास ने जो कहा है, इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए। साथ ही कहा कि राजनीति एक तरफ, पंजाब के लोगों ने अलगाववाद से लड़ते हुए भारी कीमत चुकाई है। पीएम को हर पंजाबी की चिंता दूर करने की जरूरत है।’
अपने दावे के समर्थन में सीएम चन्नी ने सिखों के न्याय के कानूनी सलाहकार गुरपतवंत सिंह पन्नू का एक पत्र संलग्न किया था। सीएम चन्नी ने कहा, ‘इसका उल्लेख बाद में किया गया था कि एसएफजे ने 2017 में राज्य विधानसभा के चुनाव में ‘आप’ को समर्थन दिया था और इसी तरह इन चुनावों में भी एसएफजे ने मतदाताओं से आम आदमी पार्टी (आप) को वोट देने का आह्वान किया था। अपने पत्र में चरणजीत सिंह चन्नी ने आप के पूर्व नेता कुमार विश्वास द्वारा अरविंद केजरीवाल पर लगाए गए आरोपों का भी जिक्र किया।
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के इस पत्र के बाद अब केंद्र सरकार ने भी कुमार विश्वास द्वारा ‘आप’ पर लगाए गए आरोपों की जांच कराने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा, भारत सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया है और वह व्यक्तिगत रूप से यह सुनिश्चित करेंगे कि मामले को विस्तार से देखा जाए।
दरअसल, आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने हाल ही में दावा किया कि अरविंद केजरीवाल ने उनसे कहा था कि एक दिन या तो वह पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या एक स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे। गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, कुमार कवि विश्वास के हालिया बयान के बाद उन्हें सशस्त्र सुरक्षा की पेशकश की जा सकती है।


More Stories
उत्तर पश्चिम दिल्ली के मुबारकपुर डबास में हालात बदतर, शर्मा एन्क्लेव बना जलभराव और गंदगी का केंद्र
चांदनी चौक में शॉपिंग के दौरान वारदात, पुलिस ने दिखाई तत्परता
सीसीटीवी और स्थानीय सूचना से मिला सुराग, आरोपी गिरफ्तार
चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़ में सांसद मनोज तिवारी का भव्य स्वागत, डूसू अध्यक्ष आर्यन मान को दी शुभकामनाएं
‘बी.आर.जी. जो जीता वही सिकंदर 2026’ का ताज पहनने वाला अगला सिकंदर कौन बनेगा?