
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- द्वारका जिला के बिंदापुर थाना पुलिस ने एक बड़ा काम किया है। पुलिस अधिकारियों ने अथक मेहनत कर एक नाबालिग के अपहरण व रेप के अज्ञात आरोपी को मात्र 72 घंटे में पकड़ कर मामला सुलझा दिया है। पुलिस के इस कार्य की न केवल लोग प्रशसा कर रहे है बल्कि स्वयं डीसीपी द्वारका शंकर चौधरी ने भी पुलिस अधिकारियों के कार्य की सराहना की है। आरोपी सिविल डिफेंस का कर्मचारी बताया जा रहा है। जबकि लड़की नाबालिग है।
द्वारका डीसीपी शंकर चौधरी ने बताया कि 17 नवंबर को एक नाबालिग लड़की के अपहरण की कॉल आई थी जिस पर बिंदापुर पुलिस जांच अधिकारी निरिक्षक राजपाल ने एसीपी डाबड़ी अनिल दुरेजा के मार्गदर्शन में एसआई धर्मबीर सिंह, महिला एसआई एकता यादव, दुर्गेश व राधा तथा हवलदार दया सिंह, राम किशन व सिपाही महेश की एक टीम बनाई और आरोपी को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी। टीम ने करीब 150 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। जिसमें मटियाला, जैन कालोनी व राजापुरी में आरोपी की संभावित खोज की गई। एक सीसीटीवी कैमरे व गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की और फिर उसे बाईक के साथ पकड़ लिया। इसी दौरान लड़की अपने घर आ गई। उसने बताया कि जब वह मटियाला रोड़ पर काम से गई थी तो उसे एक युवक मिला जिसने उसे घर छोड़ने की बात कही। वह उसकी मोटरसाइकिल पर बैठ गई तो वह युवक उसे एक कोचिंग सैंटर में ले गया। जहां उसने उसकी कुछ तस्वीर दिखाई और अपने आपकों पुलिस वाला बताया। उसने उसे कोचिंग सैंटर में नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद वह उसे एक पार्क में ले गया जहां उसके साथ रेप किया। और उसे दौबारा मिलने की कहकर छोडकर चला गया। वह घर वापस आई और अपने माता-पिता को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी की पहचान अभिषेक कुमार पुत्र अरविंद कुमार निवासी गली नंबर-12, उत्तमनगर नई दिल्ली के रूप में की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी सिविल डिफेंस का कर्मचारी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
More Stories
नजफगढ़ थाना पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा नामी बदमाश
अमीरों को बच्चे सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का द्वारका पुलिस ने किया भंडाफोड़
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने पकड़ा मंजीत महाल गैंग का बदमाश
दिल्ली के द्वारका में बाइक स्टंट करते 3 लोग गिरफ्तार
नजफगढ़ के सैनिक एन्क्लेव में स्कार्पियो कार ने 7 वर्षीय बच्चे को कुचला, हालत गंभीर
द्वारका एएटीएस ने पकड़ी 50 कार्टन अवैध शराब, एक गिरफ्तार