-दीपक छिल्लर की इस उपलब्धि ने किया बहादुरगढ़ का नाम रोशन
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/बहादुरगढ़़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- स्वास्थ्य हेल्थ फ़िटनेस और सामाजिक मुहीम जगाने के साथ वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन ने दीपक छिल्लर को सम्मानित किया है। दीपक छिल्लर ने इस उपलब्धि से बहादुरगढ़ के साथ-साथ देश का नाम फिर से रोशन किया है। लोगों ने व खेल ग्रुपों ने दीपक छिल्लर की इस उपलब्धि पर उन्हे बधाई दी है।
यहां बता दें कि दीपक छिल्लर ने साइरन के साथ मिलकर 15 अगस्त को इंडिया रनिंग डे पर इंडिया फ्लैग के साथ भाग ले कर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन के समारोह में अपना नाम दर्ज करवाया था। लोगों को जागरूक करने और फिटनेस आइकन अवार्ड दीपक छिल्लर के नाम पहले से ही दर्ज है। दीपक छिल्लर को देश में होने वाली अलग अलग राज्य मे मैराथन मे एक राजदूत, प्रेरक, पेसर के रूप में मैराथन मे बुलाते रहते हैं। बीआरजी ग्रुप के सभी धावको ने और बहादुरगढ़ शहर के लोगो ने दीपक को बधाई दी।


More Stories
यूपी में भीषण शीतलहर का प्रकोप, कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद
सुप्रीम कोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
दिल्ली में महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा योजना में बड़ा बदलाव
गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर आरजेएस का भावपूर्ण आयोजन
34वीं हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में BRG का दबदबा
उत्तम नगर इलाके से 7 अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक दबोचे गए