
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिल्ली-हरियाणा के कुख्यात अपराधी नंदू गैंग के एक शार्प शूटर अनिल जून को मामूली मुठभेड़ के बाद स्पेशल स्टाफ द्वारका ने गिरफ्तार कर पपरावट निवासी दिल्ली पुलिस के एएसआई के लड़के की हत्या का मामला सुलझा लिया है। मृतक ताकेश पुत्र देवेन्द्र पपरावट गांव का रहने वाला था और आरोपी ने प्रेमनगर में अपने घर में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद से वह फरार चल रहा था लेकिन छावला थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी की मां व मृतक के एक साथी को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने बताया कि हालांकि यह हत्या 2 हजार रूपये के चलते की गई थी लेकिन हकीकत में यह हत्या वर्चस्व व समाज में दहशत फैलाने के लिए की गई थी। पुलिस ने आरोपी से एक रिवाल्वर व दो कारतूस बरामद किये हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसीपी शंकर चौधरी ने बताया कि पपरावट निवासी ताकेश पुत्र देवेन्द्र की हत्या मामूली कहासूनी व मात्र दो हजार रूपये के लिए कर दी गई थी। द्वारका स्पेशल सटाफ टीम को एसीपी विजय सिंह ने आरोपी अनिल जून को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी थी। टीम में एसआई नानाग राम, एसआई रंजीव त्यागी, एसआई बिजेंद्र, एसआई जयबीर, एएसआई उमेश, एएसआई कृष्ण, एचसी जितेंद्र, एचसी अनिल, एचसी राजकुमार, सिपाही विपिन, कुलवंत, और राजीव को शामिल किया गया। जिसका नेतृत्व निरिक्षक नवीन कुमार ने किया तथा जिसका मार्ग दर्शन स्वयं एसीपी विजय सिंह ने किया। टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी अनिल जून 15 अक्तुबर को द्वारका की तरफ बाईक पर आयेगा। जिसपर टीम ने अपना जाल बिछाया और रात करीब साढे ग्यारह बजे धूलसिरस चौक पर एक बाईक आती दिखाई दी। जिसपर टीम ने उसे रूकने का इशारा किया तो उसने पहले भागने की कोशिश की लेकिन जब देखा की वह पूरी तरह से घिर गया है तो उसने टीम पर गोली चला दी। एक गोली सिपाही विपिन की जैकेट पर लगी लेकिन वह चकमा देकर बचने में कामयाब रहा। इसी बीच टीम ने उस पर गोली चलाई तो दो गोली उसके दोनो घुटनों पर लगी। इसके बाद आरोपी ने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपी से एक रिवाल्वर व दो जिंदा कारतूस बरामद किये। पुलिस ने आरोपी की पहचान अनिल जून पुत्र राजपाल निवासी एच.नं. ए-34 गली नंबर 4 जी- ब्लॉक प्रेम नगर, नजफगढ़ दिल्ली उम्र- 28 साल के रूप में की है। पुलिस ने आरोपी को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी स्कूल छोड़ चुका है और पहले डकैती, सशस्त्र-डकैती और शस्त्र अधिनियम के 4 मामलों में शामिल रहा है। आरोपी इस त्यौहारी सीजन में समाज में दहशत फैलाकर गिरोह के लिए जबरन वसूली करना चाहता था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
More Stories
कानपुर में 12वीं की छात्रा की हत्या: आरोपी की गिरफ्तारी, मकान मालकिन पर आरोप
दिल्ली पुलिस एजिएस क्राइम टीम ने पकड़ा हत्यारोपित वांछित अपराधी
महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्राओं का हंगामा, प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप और पुलिस में शिकायत
डाबड़ी थाना पुलिस ने पकड़ी 6056 क्वार्टर अवैध शराब
एंटी पीओ और जेल बेल सेल के हत्थे चढ़ा अवैध शराब का सप्लायर
बिंदापुर पुलिस ने एक जेब कतरे को किया गिरफ्तार