नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिल्ली में पेयजल सप्लाई को लेकर सरकार द्वारा डूयटी पर लगाये गये टैंकर अब आम आदमी के लिए परेशानी का सबब बन रहे है। अक्सर इन टैंकरों पर लापरवाही व मनमानी के आरोप तो लगते ही रहे है। लेकिन अब तो ये लोगों की जान पर भी भारी पड़ने लगे है। रविवार को भी महाबीर एंक्लेव में एक टैंकर ने युवक को कुचल दिया जिसकारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस की देरी व टैंकर चालक की गिरफ्तारी को लेकर कालोनीवासियों ने जमकर हंगामा किया और दिल्ली सरकार से युवक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की भी मांग की।
बता दें कि रविवार की दोपहर को जब बंटी नामक युवक अपना बंटी कॉस्मेटिक व मैडिकल स्टोर बंद कर खाना खाने के लिए सिढियों से उतरकर नीचे ही आया था तभी सामने से एक जलबोर्ड का टैंकर आया जिसने बंटी को कुचल दिया जिसकारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लेकिन कालोनीवासियों ने पुलिस के घटना स्थल पर देर से आने और चालक की गिरफ्तारी को लेकर काफी हंगामा किया। वहीं इस हंगामें में कांग्रेस व भाजपा के नेता भी शामिल हो गये और उन्होने विधायक भावना गौड़ व दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कालोनीवासियों व नेताओं ने दिल्ली सरकार से बंटी के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की। लोगों ने कहा कि जब तक विधायक भावना गौड़ कोई ऐलान नही करती है तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से लोगों को समझाबुझा कर मामला शांत किया। जिसके बाद बंटी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
More Stories
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
योगी आदित्यनाथ का बयान: अयोध्या में मंदिर-मस्जिद विवाद पर और सनातन धर्म का सम्मान
बांग्लादेश की वायु सेना को मजबूत करने की योजना, चीन से फाइटर विमान खरीदने की तैयारी
हैदराबाद में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़, 35 वर्षीय महिला की मौत, अल्लू अर्जुन गिरफ्तार
भारत की इन जगहों पर जाएं, जो हैं मिनी स्विट्जरलैंड के समान
दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, सीएम आतिशी और अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधा