नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/बहादुरगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप ने विश्व कार मुक्त दिवस मनाते हुए लोगों को प्रदुषण के खिलाफ जागरूक करते हुए एक दिन कार छोड़कर साइकिल चलाने का संदेश दिया। इसके लिए ग्रुप के सदस्यों ने करीब 131 किलोमीटर तक साईकिल चलाई और जन-जन तक अपना संदेश पंहुचाया।
यहां बता दें कि विश्व कार-मुक्त दिवस, जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि इस दिन कार का प्रयोग नहीं करना है। हर साल 22 सितंबर को मोटर चालकों को एक दिन के लिए अपनी कारों को छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए दुनिया भर में विश्व कार मुक्त दिवस के रूप में मनाया जाता है। अपने शहर की जनता को प्रदूषण के प्रति जागरूक करने के लिए बहादुरगढ रनर्स ग्रुप ( बी आर जी ) ने साइकिलिग ग्रुप की शुरुआत की है। साथ ही ग्रुप के सदस्यो ने शपथ ली की शहर में लोकल में जाने के लिए मोटर वाहनो का प्रयोग नहीं करेगे। साथ ही प्रदूषण को कम करने के लिए देश व शहर के अपने नागरिकों को जागरूक करगे।
बीआरजी ग्रुप के संयोजक दीपक छिल्लर ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, यह आयोजन नागरिकों को कार-मुक्त होने के कई लाभों पर प्रकाश डालता है – जिसमें कम वायु प्रदूषण और सुरक्षित वातावरण में पैदल चलने और साइकिल चलाने को बढ़ावा देना शामिल है।
ग्रुप के वरिष्ठ ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य सुचेत शौकिन, जगदीश राठी, सतीश देशवाल, वीरेंद्र राणा, रामकुमार ,नरेंद्र, मुकेश दहिया, सुदेश तोमर, राकेश, विजय सिंह, शक्ति राणा व अजय ने सभी ग्रुप मेंबर को शहर के लोगों को जागरुक करने और लोगो को फिटनेस के प्रति जागरुक करने का प्रण लिया। बीआरजी ग्रुप के जानेमाने अल्ट्रा रनर प्रवीण कुमार सांगवान ने 22 सितंबर को 131 किमी साइकिल चलकर ग्रुप के सभी सदस्यों को मोटर वाहनों का कम से कम प्रयोग करने का संदेश दिया।
-साईकिल चलाकर लोगों को प्रदुषण के खिलाफ किया जागरूक
More Stories
योगी आदित्यनाथ का बयान: अयोध्या में मंदिर-मस्जिद विवाद पर और सनातन धर्म का सम्मान
बांग्लादेश की वायु सेना को मजबूत करने की योजना, चीन से फाइटर विमान खरीदने की तैयारी
हैदराबाद में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़, 35 वर्षीय महिला की मौत, अल्लू अर्जुन गिरफ्तार
भारत की इन जगहों पर जाएं, जो हैं मिनी स्विट्जरलैंड के समान
दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, सीएम आतिशी और अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधा
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में सीजन की पहली बर्फबारी, पर्यटकों में खुशी की लहर