नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- जम्मू कश्मीर में तेजी से बदल रहे हालातों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर एक हाईलेवल बैठक हो रही है. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल मौजूद हैं। हालांकि इस बैठक से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर थे और एयरफोर्स चीफ ने उन्हे ब्रीफ किय
यहां बता दें कि पिछले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों में अचानक तेजी आई है हालांकि सुरक्षाबल इसका माकूल जवाब दे रहे है। लेकिन अब दहशतगर्द व उनके आका नये हत्थकंडों के साथ हमले कर रहे है जिसमें सेना संस्थानों को निशाना बनाया जा रहा है ताकि सेना का मनोबल गिरा सकें और अवाम में दहशत का माहौल पैदा कर सकें। दरअसल हाल ही में जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन हमला हुआ है। पीएम की बैठक में इस पर भी चर्चा होगी. एनएसए डोभाल और रक्षा मंत्री पीएम को जम्मू में सुरक्षा तैयारियों को लेकर अपडेट देंगे। साथ ही जियो फेंसिंग तकनीक पर भी बैठक के दौरान विस्तार से चर्चा की जाएगी। बता दें कि एयरफोर्स स्टेशन पर हुए हमले को भारत की ओर से यूनाइटेड नेशन में भी उठाया गया है। जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर शनिवार रात हुए ड्रोन हमले की जांच एनआईए कर रही है। अब सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एंजेंसी आईएसआई का हाथ है। सूत्रों ने कहा है कि ये हमला लश्कर ने आईएसआई के इशारे पर किया था। हमले में चीन में बने ड्रोन के इस्तेमाल का शक जताया गया है।
भारत सरकार का उद्देश्य है कि जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र का आगाज हो। इसके लिए परिसीमन पूरा होने के साथ ही चुनाव करवा दिए जाएं। गौरतलब है कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में गुपकार दल के नेताओं के साथ दिल्ली में बैठक की थी। इस बैठक में आठ दलों के 14 नेता शामिल हुए थे। लेकिन यही बात दहशतगर्दों व उनके आका पाकिस्तान को नागवार गुजर रही है और वो मिलकर क्षेत्र में अशांति फैलाने के नये-नये षडयंत्र रच रहे है।


More Stories
अटल जयंती पर पीएम मोदी का बड़ा संदेश: राष्ट्र निर्माण, सुशासन और धारा 370 पर गर्व
नए साल में महंगाई का झटका: बस और यात्री वाहनों का किराया 18% तक बढ़ा नए साल का झटका
अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर दिल्ली में जनकल्याण की नई पहल
अटल बिहारी वाजपेयी की दूरदर्शिता को समर्पित मेट्रो यात्रा
चोरी का मामला सुलझाया, दो सगे भाई और एक रिसीवर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश विधानसभा में बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का मुद्दा गूंजा