
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए अचानक हुई ऑक्सीजन की कमी को हालांकि केंद्र सरकार पूरी करने में जुटी हुई है लेकिन अब आक्सीजन के बाद दिल्ली में वैक्सीन की कमी की खबरों के साथ ही आक्सीजन व वैक्सीन की मारामारी शुरू हो गई है। इसको लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी एक बयान जारी कर बताया है कि दिल्ली में कोवैक्सिन का केवल एक दिन का स्टॉक बचा है तथा कोवीशील्ड का स्टॉक केवल 3-4 दिन तक चलेगा। जैन ने केंद्र से जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराने की अपील की है। वहीं भाजपा ने इसे आम आदमी पार्टी की नौटंकी बताते हुए कहा कि दिल्ली सरकार के मुखिया समेत सभी मंत्री जनता को गुमराह कर रहे हैं। जबकि दिल्ली में न आक्सीजन की और न ही वैक्सीन की कहीं कोई कमी है।
इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी वैक्सीन की कमी की बात कही थी। उन्होंने 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया था और कहा था कि वैक्सिनेशन भी बहुत तेजी से चल रहा है। वैक्सीन के स्टॉक की कमी है। उन्होंने कहा था कि हमने केंद्र से सहयोग मांगा है और उम्मीद है कि सहयोग मिलेगा। वहीं केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के लिए वैक्सीन खरीदने का भी आर्डर देने की बात कही लेकिन भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि केजरीवाल जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं जो ठीक नही है।
वहीं इससे पहले केजरीवाल ने कहा था कि अगर हमें 3 महीने में पूरी दिल्ली को वैक्सीनेट करना है, तो दिल्ली को तीन करोड़ वैक्सीन की जरूरत होगी। यानी हमें रोजाना करीब 3 लाख डोज की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा था कि अभी दिल्ली में वैक्सीन की कमी है। इस समय दिल्ली में हर दिन एक लाख लोगों को हर दिन वैक्सीन का डोज दिया जा रहा है। हमें अब तक 40 लाख वैक्सीन मिले हैं।
हालांकि राजनीतिक दावों-प्रतिदावों के बीच अच्छी खबर यह है कि देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 17 करोड़ के पार पहुंच गया है। यहां अब तक वैक्सीन के 17 करोड़ 01 लाख 76 हजार 603 डोज दिए जा चुके हैं। इस आंकड़े को छूने के मामले में भारत दुनिया का पहला देश हैं। भारत को 17 करोड़ डोज लगाने में 114 दिन लगे। वहीं, यहां तक पहुंचने में अमेरिका को 115 और चीन को 119 दिन लगे थे।
More Stories
मुख्यमंत्री आवास में होली का धूमधाम, सीएम धामी और मंत्रियों ने जमकर खेली होली
कानपुर में 12वीं की छात्रा की हत्या: आरोपी की गिरफ्तारी, मकान मालकिन पर आरोप
मुंबई के लीलावती अस्पताल का 1,500 करोड़ रुपये का घोटाला
ईरान में हुई ‘खूनी’ बारिश, क्या यह कयामत का संकेत है?
होलिका दहन पर इन संदेशों से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दे शुभकामनाएं
दिल्ली पुलिस एजिएस क्राइम टीम ने पकड़ा हत्यारोपित वांछित अपराधी