
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को पटाखें बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 5.3 किलोग्राम व 1.3 किलोग्राम पटाखें भी बरामद किये है।
द्वारका जिला डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में पटाखों की बिक्री की जा रही है। सूचना के आधार पर एसएचओ जगतार सिंह ने दो टीम बनाकर हवलदार प्रदीप व सिपाही राहुल तथा हवलदार सुनील व सिपाही सुरेश को आरोपियों को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी। पहली टीम ने सुरखपुर रोड़ से राणा प्रोपर्टी के नजदीक से एक आरोपी को पटाखे बेचते हुए पकड़ा जिसे 5.3 किलोग्राम व दूसरी टीम ने सैनिक एंक्लेव के एक मकान से चारपाई पर रखकर पटाखें बेच रहे एक शख्स को पकड़ा जिसके कब्जे पुलिस ने 1.3 किलोग्राम पटाखें बरामद कियें। पुलिस ने आरोपियों की पहचान भोला साह पुत्र ब्रिजमोहन साह निवासी प्रेम नर्सरी गोपालनगर नजफगढ़ व सुरेश पुत्र बच्चन सिंह निवासी ए-143 बी ब्लाॅक सैनिक एंक्लेव पार्ट-3 झाड़ौदा के रूप में की है। पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ रखने व बेचने का मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं द्वारका सैक्टर-23 थाना पुलिस ने भी सुनील चैधरी पुत्र सीयाराम चैधरी निवासी गली न-4 गांव शाहबाद मोहम्मदपुर नई दिल्ली को 5.89 किलोंग्राम पटाखों के साथ गिरफ्तार किया है। डीसीपी ने बताया कि इस बार प्रदुषण को देखते हुए दिल्ली में पटाखों के बेचने व खरीदने पर रोक लगा दी गई थी जिसकों लेकर द्वारका पुलिस पूरी सतर्कता से क्षेत्र में गश्त कर पटाखों के मामले पर नजर बनाये हुए थी।
More Stories
महारानी अहिल्याबाई होलकर जी की 300वीं जयंती पर नजफगढ़ में भव्य गोष्ठी आयोजित
पश्चिमी लोकसभा क्षेत्र की समस्याओं पर सिविक सेंटर में हुई महत्वपूर्ण बैठक
दिल्ली पुलिस ने 121 अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुक्खू ने की वित्त मंत्री सीतारमण से मुलाकात
यमुना का पानी पीना तो दूर नहाने लायक भी नही- डीपीसीसी
सावधान…दिल्ली एनसीआर में कोविड की दस्तक,