
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/बाहरी जिला/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- बाहरी जिला पुलिस ने ऑपरेशन ईगल आई-2 के तहत किराये और कमीशन पर चोरी की बाइक लेकर झपटमारी और लूटपाट करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस संबंध में गैंग के सरगना समेत 15 बदमाशों को दबोचा है। आरोपियों की निशानदेही पर सुल्तानपुरी से कुल 125 बाइक, छह मोबाइल व अन्य सामान बरामद हुआ है। बरामद बाइकों में 41 महंगी हाईएंड बाइक भी शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों में चार घोषित बदमाश भी शामिल हैं।
बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. ए.कॉन ने बताया कि सितंबर में बाहरी जिला पुलिस ने मंगोलपुरी और राजपार्क इलाके में छापे मारकर 14 बदमाशों को पकड़ा था। इनके पास से कुल 116 बाइक बरामद हुई थीं। जांच में पता चला कि था वे बाइक झपटमारों और लूटपाट करने वाले बदमाशों को किराये व कमीशन पर उपलब्ध कराते थे। इसी तरह जांच के लिए ऑपरेशन ईगल आई-2 शुरू किया।
पुलिस को पता चला कि सुल्तानपुरी इलाके में भी यह धंधा चल रहा है। छानबीन के दौरान पुलिस ने पहले 23 अक्तूबर को सुमित उर्फ आनंद, अजय और विकास उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान तीनों ने बताया कि उनका गैंग सरगना सागर उर्फ मोनू कुमार उर्फ जाकिर है। उसके इशारे पर बाइक चोरी कर बदमाशों को किराए व कमीशन पर उपलब्ध कराई जाती है। पुलिस ने तीनों से पूछताछ के बाद दबिश देनी शुरू की। इसके बाद गैंग सरगना सागर उर्फ मोनू कुमार, विशाल, हेमंत, हरीश उर्फ कमल, परविंदर सिंह, मो. शरीफ उर्फ मोटा, कुलदीप सिंह उर्फ गिल्ली, शक्ति उर्फ गोलू, सागर उर्फ नरेश, अमित कुमार, दीपक और अमित को बाहरी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार कर लिया गया। कई दिन चले ऑपरेशन के बाद आरोपियों के पास से अलग-अलग जगहों से 125 बाइक बरामद की गईं।
पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने खुलासा किया है कि वह एक या दो हजार रुपये दिन पर चोरी की बाइक किराये पर लेते थे या लूट की रकम का 20 फीसदी माल कमीशन के रूप में देना पड़ता था। पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ वाहन चोरी, झपटमारी और लूटपाट के केस दर्ज हैं। गैंग सरगना सागर के खिलाफ 33 मामले दर्ज हैं। सागर, परविंदर और सागर उर्फ नरेश सुल्तानपुरी थाने के घोषित बदमाश हैं, वहीं हरीश उर्फ कमल राजपार्क थाने का घोषित बदमाश है।
More Stories
छावा को पछाड़ सैयारा ने रचा इतिहास, नंबर-1 प्रॉफिटेबल फिल्म का ताज अपने नाम
इनकम टैक्स बिल 2025: बदलाव की आहट, कमेटी ने रखे 10 बड़े सुझाव
बेन डकेट के कंधे पर हाथ रखकर आकाश दीप ने कह दी यह बात
दोस्तों के फोन पर अचानक आया कोहली-डिविलियर्स का कॉल
स्टारलिंक ने मानी सरकार की शर्त, भारत में जल्द शुरू होगी सैटेलाइट इंटरनेट सेवा
भारतीय सेना का जम्मू-कश्मीर में प्रहार, आतंकी अड्डा मटियामेट