
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- केंद्र में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री व भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने तीन तलाक को ‘सामाजिक बुराई’ बताते हुए कहा कि इसके खिलाफ कानून लागू होने के बाद से ऐसे मामलों में 82ः की कमी आई है। नकवी ने कहा कि तीन तलाक न तो इस्लामिक था और न ही कानूनी लेकिन वोट के सौदागरों द्वारा इसे राजनीतिक संरक्षण दिया गया। जिसकारण एक लंबे अरसे तक मुस्लिम महिलाओं को इसकी प्रताड़ना सहनी पड़ी।
उन्होने कहा तीन तलाक कानून के लागू होने से महिलाओं की जिंदगी में काफी सुधार हुआ है। मुस्लिम महिलाओं को एक साजिश के तहत अब तक तीन तलाक की आड़ में प्रताड़ित किया गया है। पहले की सरकारें सिर्फ वोट की खातिर इस कानून को लाने में डरती रही और इसके सहारे वोट के सौदागर अपना उल्लू सीधा करते आये हैं। उन्होने कहा कि जब से यह कानून मोदी सरकार ने पास कर लागू करवाया है तबसे मुस्लिम महिलाओं की जिंदगी में काफी सुधार हुआ है और पूरे देश में तीन तलाक के मामलों में भी 82 प्रतिशत तक कमी आई है। हालांकि शुरू में इसका विरोध हुआ था लेकिन अब लोगों की आंखें खुल गई है और वो महिलाओं का सम्मान करने लगे हैं। इससे कानून के बाद से महिलाओं की आर्थिक स्थिति में भी काफी सुधार हुआ है। जिसके चलते अब महिलायें अपने साथ होने वाले अन्याय के खिलाफ इस कानून का सहारा ले रही हैं।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
नजफगढ़ थाना पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा नामी बदमाश
लक्ष्मीबाई कॉलेज परिसर को गोबर से लीपने के मामले में दिल्ली पंचायत संघ ने दिया पूर्ण समर्थन
प्रकृति भक्त फाउंडेशन ने गुरुद्वारा हरगोबिंदसर साहिब में 1000 पौधे लगाने का लिया संकल्प