नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- देश 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परंपरा के अनुसार लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इस साल उनके भाषण में भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी, खासकर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दिखाई गई वीरता को विशेष स्थान मिलेगा। इस ऐतिहासिक मौके को खास बनाने के लिए लाल किले पर तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं।
भाषण में उठ सकते हैं ये मुद्दे
वैश्विक स्तर पर कई देशों के बीच जारी तनाव और आर्थिक चुनौतियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संबोधन में भारत के अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण और साझेदारी पर बात कर सकते हैं। हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के पहलगाम में आतंकी ढांचे को निशाना बनाकर बड़ा नुकसान पहुंचाया था। माना जा रहा है कि पीएम अपने भाषण में सशस्त्र बलों की इस भूमिका और देश की सुरक्षा में उनके योगदान पर विशेष चर्चा करेंगे। साथ ही, वे भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का आर्थिक रोडमैप भी पेश कर सकते हैं। गौरतलब है कि इसी साल भारत ने जापान को पीछे छोड़कर यह उपलब्धि हासिल की है।
कार्यक्रम में शामिल होंगे ये नेता
लाल किले पर प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह मौजूद रहेंगे। रक्षा सचिव, दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार का पीएम से परिचय कराएंगे। इसके बाद दिल्ली क्षेत्र के जीओसी, प्रधानमंत्री को सलामी मंच तक ले जाएंगे, जहां अंतर-सेवा और दिल्ली पुलिस गार्ड की संयुक्त टुकड़ी उन्हें सलामी देगी। इसके उपरांत, प्रधानमंत्री सलामी गारद का निरीक्षण करेंगे और फिर राष्ट्र को संबोधित करेंगे।


More Stories
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन
अमित शाह की सियासी ताकत और सत्ता में भूमिका पर सियासी बहस तेज
दिल्ली हाईकोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज
संस्कृत और देवनागरी के प्रचार में उत्कृष्ट योगदान पर प्रो. डॉ. मूल चन्द सम्मानित
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी