मानसी शर्मा/- पाकिस्तान में भारत के मोस्ट वांटेड और उनके सहयोगी लगातार मारे जा रहे हैं। हालांकि इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं है कि उन लोगों को मार कौन रहा है। लेकिन आईएसआई की तरफ से ऐसा आरोप लगाया जाता है कि इन सब हत्याओं के पीछे भारतीय एजेंसियों का हाथ है। चलिए आपको 7महीने में भारत के 7दुश्मनों की हत्या के बारे में बताते है।
6 मई 2023, परमजीत सिंह पंजवड़
खालिस्तान कमांडो फोर्स के प्रमुख आतंकी परमजीत सिंह पंजवड़ की गोली मारकर हत्या की गई थी। यह हत्या पाकिस्तान के लाहौर में की गई थी। लाहौर में बैठकर परमजीत सिंह पंजवड़ खालिस्तान समर्थित गतिविधियों को अंजाम देता था। भारतीय एजेंसियों के मुताबिक, चंडीगढ़ में पासपोर्ट ऑफिस के पास 30जून 1999को जो बम धमाका हुआ था, उसे परमजीत सिंह पंजवड़ ने अंजाम दिया था। इस बम धमाके में 4लोग घायल हो गए।
29 सितंबर 2023, मौलवी मौलाना जियाउर रहमान
बता दें कि कराची के एक पार्क में मौलवी मौलाना जियाउर रहमान की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि रहमान लश्कर का ऑपरेटिव रहा है। वहीं मौत की बात करें तो रहमान शाम को टहलने के लिए निकला था। मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात बंदूकधारियों आए और रहमान को गोलियां बरसा दी।
1 अक्टूबर 2023, मुफ्ती कैसर फारूक
26/11मुंबई आतंकी हमले के मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद के सबसे करीबी मुफ्ती कैसर फारूक की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। लश्कर के संस्थापक सदस्यों में से एक था कैसर फारूक। वहीं हाफिज सईद का करीबी सहयोगी था। कैसर फारूक की उम्र 30साल थी। वहीं वह समानाबाद इलाके में एक धार्मिक संस्थान के पास गोली मार दी गई।
6 नवंबर 2023, ख्वाजा शाहिद
आर्मी कैंप पर हमला करने वाला मास्टरमाइंड ख्वाजा शाहिद की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी। हालांकि पाक सेना ने उनका मृत शव बरामद हुआ था। पहले शाहिद का अपरहण किया गया था। ख्वाजा शाहिद का सिर कटा शव मिला है। शाहिद लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर था और 2018में जम्मू के सुंजवान में सेना शिविर पर हुए हमले के मास्टरमाइंड में से एक था।
10 नवंबर 2023, अकरम गाजी
भारत के दुश्मन ‘अकरम खान उर्फ अकरम गाजी’ की 10नवंबर को पाकिस्तान के बाजापुर में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गाजी की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी मौत के बाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई में काफी हलचल होने की बात कही जा रही है। गाजी को ‘लश्कर-ए-तैयबा’ प्रमुख हाफिज सईद का करीबी बताया जाता है। तीन साल पहले तक वह पाकिस्तान के आतंकी संगठन ‘लश्कर-ए-तैयबा’ की भर्ती शाखा की देखभाल करता था।
13 नवंबर 2023, मौलाना रहीमुल्लाह तारिक
बीत दिन मौलाना रहीमुल्लाह तारिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वह एक धार्मिक सभा में शामिल होने जा रहे थे तभी अचानक अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं। तारिक को जैश चीफ मसूद अज़हर का करीबी था। घटनास्थल पर ही रहीमुल्लाह की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस पर खुद पुलिस ने मौलाना रहीमुल्लाह की हत्या की पुष्टि की है।
11 अक्टूबर 2023, शाहिद लतीफ
भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी शाहिद लतीफ की पाकिस्तान में हत्या कर दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सियालकोट शहर की एक मस्जिद में अज्ञात हमलावरों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। लतीफ के जम्मू-कश्मीर के कई आतंकियों से संबंध थे। आतंकी संगठनों के साथ मिलकर कई हमलों को अंजाम दिया था। लतीफ़ को जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर माना जाता है।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी