मानसी शर्मा / – बॉलीवुड एक्टर गोविंदाकिसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनकी एक्टिंग को हर कोई बेहद पसंद करते हैं। पसर्नल लाइफ की बात करें तो उन्होंने सुनीता आहूजा से शादी की है। उनकी शादी को काफी समय तक लाइमलाइट से दूर रखा गया था। इसी वजह से फैंस अक्सर इसे लेकर काफी एक्साइटेड रहते हैं। हालांकि, शादी के कई सालों बाद उन्होंने एक बार फिर से पत्नी के साथ दोबारा शादी रचाई है। ‘डांस दीवाने 4’ के मंच पर गोविंदा ने पत्नी सुनीता के साथ एक बार फिर से वरमाला सेरेमनी की।
‘डांस दीवाने’में फिर से रचाई शादी
यह तब हुआ जब कपल फेमस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने सीज़न 4′ में शिरकत किए थे। जज के पैनल पर बैठीं माधुरी दीक्षित ने डांसर और एक्टर गोविंदा से उनकी गुपचुप शादी के बारे में सवाल किया। माधुरी ने पूछा, ”गोविंदा जी, आपकी शादी कब हुई? कुछ पता ही नहीं चला।’ माधुरीकी इस बात सुनीता कहता हैं कि , ‘हमारी शादी की कोई फोटो नहीं है।’तभी माधुरी कहती हैं, ‘ ‘फोटो नहीं हैं तो क्या हुआ, डांस दीवाने का परिवार है, आज हम आपका वरमाला करवाएंगे।’
एक-दूसरे को पहनाई वरमाला
इसके बाद गोविंदा और उनकी पत्नी ने पूरी डांस दीवाने टीम के सामने हुए एक-दूसरे को वरमाला पहनाते हैं। इस दौरान दोनों को पिंक कलर के कपड़ों में देखा गया। कपल साथ में बेहद प्यार लग रहे थे। वरमाला पहनाने के बाद दोनों ने साथ में डांस भी किया और अंत में एक-दूसरे के गले लगे।
झगड़ते थे फिर प्यार हो गया
इससे पहले गोविंदा ने पुराने इंटरव्यू में बताया था कि कैसे वह अपनी पत्नी सुनीता के प्यार में पड़ गए थे। उन्होंने बताया था कि वह पहली बार परवार के जरिए मिले थे। गोविंद कहते हैं कि उनका रिश्ता पहले तनाव भरा था। लेकिन धीरे-धीके दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी