नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- द्वारका जिला के तहत द्वारका उत्तर थाना पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 6 मामलों में फरार चल रहे एक वांछित अपराधी को द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन से पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी रंजीत तिवारी पर पहले से 30 मामले दर्ज है। डीसीपी द्वारका ने टीम की इस कामयाबी पर बधाई देते हुए इसे शानदार काम बताया है।
इस संबंध में डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने बताया कि आरोपी रंजीत तिवारी को 19.09.2024 को सुश्री नीतीका कपूर, एलडी द्वारा पीओ घोषित किया गया था। जिसके बाद से वह लगातार ठिकाने बदल रहा था। पुलिस को आरोपी के बारें में एक गुप्त सूचना मिली थी जिसे देखते हुए द्वारका उत्तर थाना एसएचओ इंस्पेक्टर गिरीश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक समर्पित टीम का गठन किया गया जिसमें एएसआई राजेश कुमार सिंह, एचसी दिनेश कुमार और एचसी मनोज कुमार शामिल थे। टीम ने डीसीपी द्वारका के निर्देशानुसार व एसीपी किशोर कुमार के मार्गदर्शन में आरोपी को पकड़ने की कार्रवाई शुरू की।
31.12.2024 को टीम को घोषित अपराधी रंजीत तिवारी पुत्र सरोज तिवारी के बारे में गुप्त सूचना प्राप्त हुई, जिसे दिनांक 19.09.2024 को सुश्री नीतीका कपूर, एलडी. जेएमएफसी, द्वारका कोर्ट, दिल्ली’ द्वारा 06 मामलों में पीओ घोषित किया गया था। सूचना मिली कि आरोपी रंजीत गिरफ्तारी से बचने के लिए अपना पता बदल रहा है। इस समय द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन के पास खड़ा है। इस गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने कार्रवाही करते हुए आरोपी ’रंजीत तिवारी को द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन से पकड़ लिया। बाद में आरोपी को यू/एस 35.1 (डी) बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी की पहचान रंजीत तिवारी पुत्र सरोज तिवारी, निवासी मस्जिद वाली गली, मनसा राम पार्क, द्वारका मोड़, दिल्ली के रूप में की है। उसे 06 एमवीटी मामलों में पीओ घोषित किया गया था। एमएम, द्वारका कोर्ट, दिल्ली, केस एफआईआर संख्या 34052/2018, यू/एस 379/411, पीएस द्वारका उत्तर, द्वारका जिला।
डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने बताया कि उद्घोषित अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान पिछले साल भर चलाया गया था, जिसमें हमने 358 पीओ को गिरफ्तार किया है।
More Stories
दिल्ली एनसीआर अभी और बढेगी सर्दी, गिरेगा पारा; आईएमडी की चेतावनी
बीपीएससी परीक्षा में अनियमितताओं से जुड़ी याचिका पर सुनवाई नही करेगा सुप्रीम कोर्ट
द्वारका जिला में अवैध हथियार के साथ दो शातिर अपराधी गिरफ्तार
दिल्ली चुनाव में ’अफजल गुरू’ की एंट्रीः पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने फिर पूछा आतिशी से सवाल
दिल्ली पुलिस ने लूट के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
भारत में फैलने लगा HMPV वायरस, बेंगलुरु में पहले मामले की पुष्टि