हिसार/उमा सक्सेना/- गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (GJUS&T), हिसार के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित 34वीं हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप (BRG) ने ऐतिहासिक और यादगार प्रदर्शन करते हुए खेल जगत में अपनी मजबूत पहचान दर्ज कराई। प्रतियोगिता में BRG के सभी धावकों ने अनुशासन, समर्पण और खेल भावना का उत्कृष्ट परिचय देते हुए विभिन्न आयु वर्गों में शानदार उपलब्धियां हासिल कीं और समूह का मान बढ़ाया।
विभिन्न आयु वर्गों में पदकों की झड़ी
चैंपियनशिप के दौरान BRG के एथलीटों ने ट्रैक और फील्ड इवेंट्स में दमदार प्रदर्शन किया। आयु वर्ग 40+ में गुलाब सिंह ने 5000 मीटर और 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की, जबकि 200 मीटर में रजत पदक हासिल किया। वहीं आयु वर्ग 50+ में धर्मवीर सैनी ने 5000 मीटर, 1500 मीटर और 800 मीटर दौड़ में लगातार तीन स्वर्ण पदक जीतकर प्रतियोगिता में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

आयु वर्ग 40+ के ही धर्मवीर सैन ने 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक, 5000 मीटर में रजत पदक और लॉन्ग जंप में कांस्य पदक जीतकर अपनी बहुआयामी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा आयु वर्ग 55+ में ब्रह्म प्रकाश ने 5000 मीटर दौड़ में रजत पदक हासिल कर BRG के पदक खाते को और मजबूत किया।
प्रदेशभर के अनुभवी एथलीटों ने लिया हिस्सा
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन मास्टर्स एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया (MAFI) से संबद्ध हरियाणा इकाई द्वारा किया गया, जिसमें पूरे प्रदेश से अनुभवी और वरिष्ठ मास्टर्स एथलीटों ने भाग लिया। कड़े मुकाबलों के बीच BRG के धावकों ने आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प के साथ प्रदर्शन कर अपनी अलग पहचान बनाई।
BRG प्रतिनिधि ने जताया गर्व
इस मौके पर BRG के प्रतिनिधि दीपक छिल्लर ने कहा कि 34वीं हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में BRG का प्रदर्शन एक नए अध्याय की शुरुआत है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों की मेहनत, समर्पण और टीम भावना की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता आने वाले समय में और बड़ी उपलब्धियों की प्रेरणा बनेगी।
BRG परिवार की ओर से सभी प्रतिभागी और पदक विजेता धावकों को हार्दिक बधाई दी गई तथा उनके उज्ज्वल खेल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गईं। यह प्रदर्शन न केवल BRG बल्कि पूरे हरियाणा के खेल जगत के लिए गर्व का विषय है।


More Stories
यूपी में भीषण शीतलहर का प्रकोप, कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद
सुप्रीम कोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
दिल्ली में महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा योजना में बड़ा बदलाव
गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर आरजेएस का भावपूर्ण आयोजन
उत्तम नगर इलाके से 7 अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक दबोचे गए
सेक्टर-23 द्वारका पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तीन शातिर ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार