20 जिलों में घने कोहरे का रेड अलर्ट; कई जिलों में बदला स्कूलों का समय

स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

शिव कुमार यादव

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

संपादक

भावना शर्मा

पत्रकार एवं समाजसेवी

प्रबन्धक

Birendra Kumar

बिरेन्द्र कुमार

सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

Categories

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
December 22, 2025

हर ख़बर पर हमारी पकड़

-यूपी में कड़ाके की सर्दी का कहर

लखनऊ/उमा सक्सेना/-   उत्तर प्रदेश में भीषण शीतलहर और घने कोहरे की दोहरी मार से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग ने राज्य के 20 जिलों में अत्यधिक घने कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही शीत दिवस की चेतावनी भी दी गई है। अनुमान है कि 20 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम की यही सख्ती बनी रह सकती है। हालात को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है, जबकि कुछ जगहों पर अवकाश की घोषणा भी की गई है।

कोहरे ने रोकी रफ्तार, दृश्यता बेहद कम
बुधवार को लखनऊ, बरेली, गोरखपुर, कुशीनगर और कानपुर सहित कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता लगभग शून्य हो गई। बहराइच, हरदोई और शाहजहांपुर जैसे इलाकों में दृश्यता 30 मीटर तक सिमट गई। ठंडी पछुआ हवाओं के साथ दिन के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। प्रदेश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 5 से 6 डिग्री नीचे चला गया, जबकि कुछ स्थानों पर 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिली। ठंड और गलन इतनी बढ़ गई कि लोगों को दिन में भी अलाव और हीटर का सहारा लेना पड़ा।

मौसम विभाग की चेतावनी, 20 दिसंबर तक राहत नहीं
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिम और मध्य भारत के ऊपर बने प्रति-चक्रवात और ऊपरी हवा के प्रभाव के कारण प्रदेश में घना कोहरा छाया हुआ है। निचले वायुमंडल में व्युत्क्रम परत बनने से दिन के अधिकांश समय दृश्यता बेहद कम रही। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ दिनों तक मौसम में खास बदलाव की संभावना नहीं है।

इन 20 जिलों में रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने जिन जिलों में अत्यधिक घने कोहरे और शीत दिवस की चेतावनी दी है, उनमें गोरखपुर, देवरिया, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर शामिल हैं।

सीएम योगी के सख्त निर्देश, प्रशासन अलर्ट मोड में
मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोहरे और ठंड को लेकर प्रशासन को पूरी तरह सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मंडलायुक्तों, आईजी, डीएम, पुलिस, ट्रैफिक और नगर निकाय अधिकारियों से कहा कि जनजीवन, यातायात और निराश्रितों की सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने हाईवे और एक्सप्रेसवे पर पेट्रोलिंग बढ़ाने, ब्लैक स्पॉट पर अतिरिक्त निगरानी, 24 घंटे क्रेन व एंबुलेंस उपलब्ध रखने और टोल प्लाजा पर लाउडस्पीकर से कोहरे की चेतावनी देने के निर्देश दिए हैं।

कोहरे में यात्रा को लेकर ट्रैवल एडवाइजरी
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कोहरे में वाहन धीमी गति से चलाएं, फॉग लाइट और लो बीम हेडलाइट का उपयोग करें, सुरक्षित दूरी बनाए रखें और अनावश्यक ओवरटेकिंग से बचें। घने कोहरे में यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।

राजधानी लखनऊ में पारा लुढ़का, ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड
लखनऊ में इस सीजन का सबसे घना कोहरा देखने को मिला। बीते 48 घंटों में अधिकतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है। बुधवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6 डिग्री कम रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट की संभावना जताई है।

स्कूलों के समय में बदलाव, कहीं अवकाश
कड़ाके की ठंड को देखते हुए लखनऊ में सभी बोर्ड के मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 1 से 12 तक की पढ़ाई अब सुबह 9 बजे के बाद शुरू होगी। जिलाधिकारी विशाख जी. ने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया है।
इसके अलावा रायबरेली और सुल्तानपुर में स्कूलों का समय साढ़े नौ बजे से ढाई बजे तक कर दिया गया है। सीतापुर में पहले ही समय में बदलाव किया जा चुका है।

बरेली में 20 दिसंबर तक स्कूल बंद
बरेली में ठंड और घने कोहरे को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में 20 दिसंबर तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। डीएम अविनाश सिंह के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई स्कूल खुला पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अन्य जिलों में भी बदला शेड्यूल
अंबेडकरनगर में सभी बोर्ड के नर्सरी से कक्षा 12 तक के विद्यालय अब सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे। वहीं सुल्तानपुर में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों का समय भी सुबह 10 से 3 बजे तक कर दिया गया है।
लगातार बढ़ती ठंड और कोहरे के चलते प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और जरूरत पड़ने पर और कड़े कदम उठाए जा सकते हैं।

About Post Author

आपने शायद इसे नहीं पढ़ा

Subscribe to get news in your inbox