नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/भावना शर्मा/शिव कुमार यादव/- एक तरफ देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण पूरे देश में लॉक डाउन चल रहा है तो वही दूसरी तरफ एक विदेशी लॉक डाउन का फायदा उठाकर देश को ड्रग्स की आग मे ंझोकने की तैयारी कर रहा था। लेकिन द्वारका पुलिस की पैनी नजर से बच नही पाया और द्वारका जिला पुलिस की नारकोटिक्स टीम ने मोहनगार्डन पुलिस के साथ मिलकर उक्त नाईजीरियन ड्रग्स सप्लायर को 15 करोड़ की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपी ओमनी पीटर सोलोमन अन्तर-राज्यीय ड्रग्स गिरोह के साथ मिलकर हरियाणा, पंजाव, हिमाचल प्रदेश व दिल्ली में ड्रग्स सप्लाई का काम करता था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर ले लिया है। पुलिस आरोपी से कड़ाई से पूछताछ कर उसके नेटवर्क को खोजने में जुटी है।
इस संबंध मे द्वारका पुलिस जिला उपायुक्त अंटो अलफोंस ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त आरोपी ओमनी पीटर सोलोमन पुत्र ओमनी नवेनी निवासी मेबेके गांव, इबोनी स्टेट नाईजीरिया का रहने वाला है। वह 2019 मे छः महीने के टूरिस्ट विजा पर भारत आया था। लेकिन फिर वह वापस नही गया। दरअसल आरोपी ने मोहनगार्डन में एक नाइजीरियन से ड्रग्स लेकर उसे पश्चिमी दिल्ली में ड्रग्स सप्लाई करने का अपना काम शुरू कर दिया। आरोपी ने जल्द ही अन्तर-राज्यीय ड्रग्स गिरोह के साथ मिलकर कई राज्यों में अपना नेटवर्क बना लिया और बड़ी मात्रा में ड्रग्स सप्लाई करने लगा। शनिवार को पुलिस टीम को एरिया में ड्रग्स सप्लाई की सूचना मिली थी जिस पर एसीपी जोगेन्द्र सिंह जून ने नारकोटिक्स विभाग के इंस्पैक्टर रामकिशन के साथ मिलकर एक टीम का गठन किया जिसमें एसआई कमलेश कुमार, एएसआई विनोद, हवलदार विजय, हवलदार जगत व सिपाही हेतराम को क्षेत्र में नजर रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्होने बताया कि कोरोना के चलते लॉक डाउन का पालन कराने के लिए जब उक्त टीम उत्तमनगर से मोहनगार्डन की तरफ जा रही थी तो उन्होने एक नाईजीरियन को संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा। एसआई कमलेश कुमार ने उसे रूकने का ईशारा किया तो वह भागने लगा। पुलिस ने करीब 300 मीटर तक उसका पीछा किया तो वह मोहनगार्डन मे एक गली में घुस गया और फिर एक मकान में जीने से सीधा दूसरी मंजिल पर भाग गया। लेकिन एसआई कमेलश उसके पीछे लगा रहा है। वह दूसरी मंजिल से साथ लगते मकान की बालकोनी में कूद गया जब पुलिस वहां भी उसके पीछे आई तो वह वहां से दूसरे घर में कूद गया और फिर जैसे ही गली मे कूदा तो गिर गया और जख्मी हो गया। उसी समय वहां तैयार खड़े हवलदार विजय व सिपाही हेतराम ने उसे पकड़ लिया। पुलिस उसे तुरन्त ईलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले गई। इसकी सूचना मिलते ही एसीपी नजफगढ़ व आईपीएस अक्षत कौशल भी मौके पर पंहुच गये और आरोपी से पूछताछ आरंभ की। इसी बीच उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें पांच पॉलीथिन की थैलिया मिली जिनमें ग्रे रंग का कुछ पदार्थ था। पुलिस ने तुरंत उनकी जांच कराई तो पता लगा कि उक्त पदार्थ ड्रग्स है। पुलिस ने आरोपी से 3.72 किलोग्राम एम्फेटामाईन और 850 ग्राम मोरफाईन बरामद की। जिसकी इंटरनेशनल मार्किट में 15 करोड़ कीमत बताई जा रही है। पुलिस ने उक्त नाईजीरियन को पकड़ कर उसके खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट में मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर दिया। जहां से कोर्ट ने आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। ताकि उसके नेटवर्क को तोड़ सके और बाकि आरोपियों को भी पकड़ सके। डीसीपी श्री अलफोंस ने पुलिस टीम की इस कामयाबी पर सभी को बधाई दी है।
More Stories
‘स्त्री 2’ के मेकर्स का ऐलान: ‘स्त्री 2’ की एक टिकट खरीदने पर मिलेगा गजब का ऑफर
बहराइच में नहीं थम रहा ‘लंगड़ा भेड़िया सरदार’ का आतंक: सोते समय महिला पर किया अटैक, हालत गंभीर
सोना-चांदी के दाम में आया जबरदस्त उछाल
माकपा नेता सीताराम येचुरी का हुआ निधन, 73 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
“मदरसों में औपचारिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं…”, एनसीपीसीआर का सुप्रीम कोर्ट में जवाब
संजौली विवाद के बीच मौलवी का पत्र आया सामने, मस्जिद के अवैध हिस्से को गिराने की पेशकश