नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/ग्वालियर/शिव कुमार यादव/- कॉनफैडरेसन आफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस मार्टियरस वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में रूस्तम जी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सहयोग से ऑल इंडिया पैरामिलिट्री सेमिनार के आयोजन में अर्ध सैनिकों ने वर्षों से लंबित अपनी समस्याओं पर एक बार फिर सरकार को अल्टीमेटम देते हुए घोषणा की कि अगर सरकार ने उनकी सभी मांगे 31 अक्तुबर तक नही मानी तो फिर 14 फरवरी को पूर्व अर्ध सैनिक सरकार के विरूध अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। इस घोषणा का सभी सदस्यों ने हाथ उठाकर अनुमोदन किया जिसमें 28 राज्यों के विभिन्न वेलफेयर एसोसिएशन के सैकड़ों प्रतिनिधियों के साथ लगभग 30 शहीद परिवारों की विरांगनाओ ने हिस्सा लेकर पहले बीएसएफ डीजी के एफ रुस्तम जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
महासचिव रणबीर सिंह द्वारा प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि इस सेमिनार की मुख्य अतिथि बीएसएफ विरांगना डॉ सुधा यादव सदस्य केंद्रीय चुनाव समिति एवं संसदीय बोर्ड भाजपा व स्थानीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर विशेष सम्मानित सदस्य के तौर पर भाग लिया। सेमिनार की अध्यक्षता पूर्व एडीजी श्री एचआर सिंह द्वारा की गई।
उत्तराखंड अध्यक्ष व पूर्व आईजी श्री एसएस कोटियाल द्वारा अपने सम्बोधन में में माननीय मुख्य अतिथि को 2009 में भाजपा चुनावी घोषणापत्र की याद दिलाई जिसमें अर्थ सैनिक बलों को सेना के बराबर सुविधाएं देने के लिए कहा गया था। पूर्व एडीजी श्री एचआर सिंह व महासचिव रणबीर सिंह द्वारा डॉ सुधा यादव को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें राज्यों में अर्धसैनिक कल्याण बोर्डों की स्थापना, अर्ध सेना झंडा दिवस कोष की स्थापना, एक्स मैन दर्जा, सीपीसी कैंटीन पर जीएसटी छूट, पैंशन इत्यादि सुविधाएं देने की मांग की गई जिसके लिए मुख्य अतिथि द्वारा उपरोक्त मांगो पर सहमति जताते हुए भरोसा दिलाया।
कॉनफैडरेसन चेयरमैन श्री एचआर सिंह ने केंद्रीय सरकार को अल्टीमेटम दिया कि 31 अक्टूबर तक उपरोक्त जायज मांगों को माने वरना मजबूरन 14 फरवरी 2024 को जंतर मंतर पर पूर्व अर्धसैनिक परिवार अनिश्चितकालिन धरना प्रदर्शन करेंगे जिसका एनसीसी चेयरमैन पूर्व आईजी एमएल वर्मा द्वारा अनुमोदन किया गया साथ ही सम्मेलन में आमंत्रित सदस्यों ने हाथ उठाकर समर्थन किया।
इस मौके पर पूर्व आईजी गजेंद्र चौधरी व पूर्व आईजी श्याम सिंह द्वारा पुरानी पैंशन बहाली के संघर्ष को जारी रखने के लिए एसोसिएशन महासचिव को साधूवाद दिया। एसबीआई की तरफ से शहीद परिवारों की विरांगनाओ को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया जिसमें एडीजी जामवाल सर का विशेष योगदान रहा। इस सफल आयोजन के लिए अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणा व उनकी मध्य प्रदेश टीम, डीआईजी आरजेआईटी टेकनपुर, एसबीआई ग्वालियर शाखा को एडीजी एचआर सिंह की तरफ से बधाई दी गई।
More Stories
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी
गौतम अडानी पर आरोप लगने के बाद कांग्रेस हुई मुखर, पीएम मोदी पर बोला हमला