अनीशा चौहान/- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 सितंबर से तीन दिवसीय दौरे पर निकलेंगे। इस दौरान वह मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार का दौरा करेंगे। मणिपुर के मुख्य सचिव पुनीत कुमार गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि प्रधानमंत्री का यह दौरा प्रदेश में विकास और शांति का मार्ग प्रशस्त करेगा।
मणिपुर में करेंगे विस्थापितों से मुलाकात
शनिवार दोपहर 12:15 बजे पीएम मोदी मिजोरम की राजधानी आइजोल से मणिपुर के चूड़ाचांदपुर पहुंचेंगे। यहां वह विस्थापित लोगों से मुलाकात करेंगे और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे।
मिजोरम में कई परियोजनाओं का शुभारंभ
अपने दौरे की शुरुआत पीएम मिजोरम से करेंगे। आइजोल में वह 9,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही मिजोरम को पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ने वाली बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन की भी शुरुआत करेंगे।
असम और पश्चिम बंगाल का भी दौरा
मणिपुर के बाद पीएम मोदी असम जाएंगे। गुवाहाटी में वह भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे और 18,350 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह कोलकाता पहुंचकर 16वें संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2025 का उद्घाटन करेंगे।
बिहार में होगा दौरे का समापन
पीएम मोदी का दौरा बिहार में समाप्त होगा। यहां वह राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की शुरुआत करेंगे और पूर्णिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही लगभग 36,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।


More Stories
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन
अमित शाह की सियासी ताकत और सत्ता में भूमिका पर सियासी बहस तेज
दिल्ली हाईकोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज
संस्कृत और देवनागरी के प्रचार में उत्कृष्ट योगदान पर प्रो. डॉ. मूल चन्द सम्मानित
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी