आईपीएल में 10 नये चेहरों पर लग सकती है करोड़ो की बोली, आईये जानते है इन खिलाड़ियों के बारे में

स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

शिव कुमार यादव

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

संपादक

भावना शर्मा

पत्रकार एवं समाजसेवी

प्रबन्धक

Birendra Kumar

बिरेन्द्र कुमार

सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

Categories

January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
January 23, 2025

हर ख़बर पर हमारी पकड़

आईपीएल में 10 नये चेहरों पर लग सकती है करोड़ो की बोली, आईये जानते है इन खिलाड़ियों के बारे में

-20 लाख के करीब है सभी की बेस प्राइस, घरेलु मैचों में दिखा रहे है अपना दम, टी-20 में रहा है 120 से ऊपर का स्ट्राइक रेट

नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- चेन्नई में शुरू होने वाली आईपीएल के 14वें सीजन की मिनी खिलाड़ी नीलामी में कल भारत के घरेलू टूर्नामेंट्स से निकले कई शानदार खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। इन खिलाड़ियों ने घरेलु लेवल पर खुद को साबित करते हुए टी-20 में 120 से ऊपर का स्ट्राइक रेट भी हासिल किया है। जिसकारण इस बार की नीलामी में इन खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लग सकती है। आईये जानते है उन 10 खिलाड़ियों के बारें में जिन्होने अपने दमखम व श्रेष्ठ प्रदर्शन के दम पर आईपीएल में जगह बनाइ्र्र है।
आईये जानते हैं उन 10 नए चेहरों के बारे में जो आईपीएल ऑक्शन में करोड़ो में बिक सकते हैं।

  1. विष्णु सोलंकी (बेस प्राइस- 20 लाख रुपए)
    बड़ौदा के इस खिलाड़ी ने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के नॉकआउट राउंड में अपने परफॉर्मेंस से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने टूर्नामेंट में 8 मैच में 53.40 की औसत से 267 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 128.36 का रहा। इसमें से 219 रन उन्होंने आखिरी 5 मैच में बनाए। सोलंकी ने पिछली 5 पारियों में 28, 59, 71 (क्वार्टरफाइनल), 12 (सेमीफाइनल), 49 (फाइनल) रन बनाए। उन्होंने टूर्नामेंट में 21 चैके और 12 छक्के लगाए। हालांकि उनकी टीम को फाइनल में तमिलनाडु के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
  2. लुकमान मेरीवाला (बेस प्राइस- 20 लाख रुपए)
    29 साल के तेज गेंदबाज लुकमान सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज रहे। उन्होंने 8 मैचों में 6.52 की इकोनॉमी से 15 विकेट लिए। इसमें एक यारी में 5 विकेट भी शामिल है। टूर्नामेंट के दौरान उनका औसत 13.26 का रहा। यानी हर 13 गेंदों पर उन्होंने विकेट लिए। प्च्स् ऑक्शन में कई टीमों के पास अच्छे पेस बॉलर्स की कमी है। ऐसे में लुकमान एक अच्छे ऑप्शन साबित हो सकते हैं।
  3. केदार देवधर (बेस प्राइस- 20 लाख रुपए)
    बड़ौदा के केदार सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के दूसरे हाईएस्ट रन स्कोरर रहे। उन्होंने 2021 सीजन में 69.80 की औसत से 349 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 113.68 का रहा। टॉप रन स्कोरर नारायण जगदीशन पहले से ही प्च्स् फ्रेंचाइजी से जुड़े हुए हैं। ऐसे में देवधर कई फ्रेंचाइजी की नजर में हो सकते हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में 35 चैके और 11 छक्के लगाए। उनका हाईएस्ट स्कोर नॉटआउट 99 रन रहा। क्रुणाल पंड्या की गैरमौजूदगी में उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को टूर्नामेंट के फाइनल में भी पहुंचाया।
  4. मोहम्मद अजहरुद्दीन (बेस प्राइस- 20 लाख रुपए)
    सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में केरल के ओपनर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टूर्नामेंट इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा। उन्होंने 37 बॉल पर सेंचुरी लगाई। उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ पारी से कई बड़े खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया। टूर्नामेंट में अजहरुद्दीन 53.50 की औसत और 194.54 के स्ट्राइक रेट से 214 रन बना चुके हैं। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने टी-20 में 19 मैचों में 144.80 की स्ट्राइक रेट से 404 रन बनाए हैं।
  5. शेल्डन जैक्सन (बेस प्राइस- 20 लाख रुपए)
    34 साल के सौराष्ट्र के इस बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में अपने एक्सपीरियंस का भरपूर इस्तेमाल किया। उन्होंने पुड्डुचेरी के लिए 5 मैचों में 80.66 की औसत से 242 रन बनाए। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर नॉटआउट 106 रन रहा। इस सीजन में उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया। साथ ही 20 चैके और 13 छक्के भी जड़े। जैक्सन को 2012 में कोलकाता नाइटराइडर्स ने साइन किया था। इसके बाद 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीदा था। हालांकि वे ज्यादा मैच नहीं खेल सके और उन्हें रिलीज कर दिया गया। फॉर्म में चल रहे जैक्सन आईपीएल के 14वें सीजन में किसी भी टीम के लिए फायदेमंद डील साबित हो सकते हैं।
  6. अतीत सेठ (बेस प्राइस- 20 लाख रुपए)
    यह बॉलिंग ऑलराउंडर सैयद मुश्ताक टूर्नामेंट में कंसिसटेंट परफॉर्मर रहा। कप्तान ने जब भी उन्हें बॉलिंग के लिए लगाया, उन्होंने विकेट लेकर दिया। इसका ही नतीजा है कि वे टूर्नामेंट के टॉप-10 विकेट टेकर में से रहे। उन्होंने 8 मैच में 7.10 की इकोनॉमी और 18.63 की औसत से 11 विकेट लिए। उन्होंने अब तक 34 टी-20 खेले हैं। इसमें 71.50 की औसत से 143 रन बनाए और 7.55 की इकोनॉमी से 46 विकेट लिए। फर्स्ट क्लास में उन्होंने 21 मैच में 29.36 की औसत से 734 रन और 64 विकेट लिए।
  7. अवि बरोत (बेस प्राइस- 20 लाख रुपए)
    गुजरात के इस बल्लेबाज ने सैयद मुश्ताक ट्रॉफी के 2021 सीजन में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया। टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने लंबे शॉट लगाने के बजाय ऑर्थोडॉक्स शॉट्स लगाए। टूर्नामेंट में वे सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नारायण जगदीशन, केदार देवधर, प्रभसिमरन सिंह के बाद चैथे नंबर पर रहे। बरोत ने टूर्नामेंट में 5 मैचों में 56.60 की औसत से 283 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180 से ऊपर का रहा। इस सीजन में उनका हाईएस्ट स्कोर 122 रन का रहा। शानदार बैटिंग की वजह से वे कई टीमों के रडार पर होंगे।
  8. जलज सक्सेना (बेस प्राइस- 30 लाख रुपए)
    इंदौर के जलज की सबसे बड़ी खासियत उनका ऑलराउंडर होना है। जलज इससे पहले भी मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए प्च्स् खेल चुके हैं। वे घरेलू क्रिकेट के बड़े खिलाड़ी हैं। 34 साल के जलज ने उम्र को अपनी रुकावट न बनाते हुए इस साल सैयद मुश्ताक में 5 मैचों में 6.26 की इकोनॉमी और 11.90 की औसत से 10 विकेट लिए। घरेलू क्रिकेट की बात करें, तो उन्होंने 59 टी-20 में 16.94 की औसत से 661 रन बनाए और 6.84 की इकोनॉमी से 59 विकेट लिए हैं। साथ ही 126 फर्स्ट क्लास मैच में 35.98 की औसत 6334 रन और 347 विकेट लिए हैं। शानदार फॉर्म में चल रहे जलज किसी भी टीम के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं।
  9. जय बिष्ट (बेस प्राइस- 20 लाख रुपए)
    मुंबई के 25 साल के बैटिंग ऑलराउंडर जय बिष्ट पिछले कुछ मैचों से शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक टूर्नामेंट की पिछली 4 पारियों में 26, 69, 30 और 92 रन स्कोर किया है। बिष्ट ने उत्तराखंड से खेलते हुए 5 मैचों में 54.25 की औसत और 133.95 की स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 24 चैके और 6 छक्के लगाए। बिष्ट ने अब तक 28 टी-20 में 902 रन बनाए और 7.72 की इकोनॉमी से 2 विकेट लिए। वहीं, 26 फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 33.02 की औसत से 1486 रन और 3.48 की इकोनॉमी से 15 विकेट लिए।
  10. अर्जुन तेंदुलकर (बेस प्राइस- 20 लाख रुपए)
    सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने हालांकि सीनियर लेवल पर परफॉर्म नहीं किया है, पर बॉलिंग ऑलराउंडर होने के कारण इनका भविष्य उज्जवल माना जा रहा है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज होने के साथ-साथ वे लोअर ऑर्डर के अच्छे बल्लेबाज भी हैं। इसका उदाहरण उन्होंने हाल ही में 73वें पुलिस इन्विटेशन शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट में दिया था। अर्जुन ने डप्ळ क्रिकेट क्लब से खेलते हुए 31 गेंदों पर नाबाद 77 रन बनाए थे। इसके साथ ही 3 विकेट भी झटका था। उनकी बदौलत टीम ने इस्लाम जिमखाना को 194 रन से हराया था। साथ ही वह एक ब्रांड भी हैं, जो कि दर्शकों को उनकी टीम से जोड़ सकती है।

About Post Author

Subscribe to get news in your inbox