बिहार/उमा सक्सेना/- बिहार में हिजाब को लेकर उठे विवाद ने अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता बढ़ा दी है। इस मामले में पाकिस्तान के कुख्यात आतंकी शहजाद भट्टी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुलेआम धमकी दी है। आतंकी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री से सार्वजनिक माफी की मांग की है। उसने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मुख्यमंत्री ने माफी नहीं मांगी तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद बिहार पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
वीडियो संदेश में क्या बोला आतंकी शहजाद भट्टी
वीडियो में शहजाद भट्टी ने कहा कि पूरे देश ने देखा है कि बिहार में एक वरिष्ठ पद पर बैठे व्यक्ति ने एक मुस्लिम महिला के साथ कैसा व्यवहार किया। उसने मुख्यमंत्री को चेतावनी देते हुए कहा कि उनके पास अभी समय है कि वे उस महिला से माफी मांग लें। भट्टी ने यह भी कहा कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो संबंधित संस्थाओं को कार्रवाई करनी चाहिए और बाद में यह न कहा जाए कि कोई चेतावनी नहीं दी गई थी। आतंकी के इस बयान को गंभीर सुरक्षा खतरे के रूप में लिया जा रहा है।
क्या है पूरा हिजाब विवाद
दरअसल, 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री सचिवालय ‘संवाद’ में नव नियुक्त आयुष डॉक्टरों के लिए नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में करीब एक हजार से अधिक डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र दिए गए। इसी दौरान एक महिला डॉक्टर को नियुक्ति पत्र देते समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उसके हिजाब को हटाने की कोशिश किए जाने का वीडियो सामने आया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद सियासी हलचल तेज हो गई। विपक्षी दलों और कई मुस्लिम संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा की और मुख्यमंत्री के रवैये पर सवाल खड़े किए।
देशभर में सियासी और सामाजिक प्रतिक्रिया
घटना सामने आने के बाद देशभर के कई मुस्लिम नेताओं और संगठनों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना की। विपक्षी दलों ने इसे महिला की धार्मिक स्वतंत्रता से जुड़ा मुद्दा बताते हुए सरकार पर हमला बोला। इसी विवाद के बीच अब पाकिस्तान से आई धमकी ने मामले को और गंभीर बना दिया है। सुरक्षा एजेंसियां इस पूरे घटनाक्रम को जोड़कर देख रही हैं।
कौन है शहजाद भट्टी, जिसने दी धमकी
शहजाद भट्टी पाकिस्तान का कुख्यात गैंगस्टर रहा है, जो बाद में आतंकी गतिविधियों में शामिल हो गया। वह हवाला नेटवर्क, सुपारी किलिंग, हथियारों की तस्करी और सोशल मीडिया के जरिए डर फैलाने के लिए जाना जाता है। पाकिस्तान के बलूचिस्तान का रहने वाला भट्टी, कुख्यात गैंगस्टर फारुख खोखर गिरोह से जुड़ा रहा है और दाऊद इब्राहिम की तर्ज पर बड़ा नेटवर्क खड़ा करने की कोशिश कर चुका है। बताया जाता है कि आईएसआई का समर्थन मिलने के बाद उसने भारत के खिलाफ गतिविधियां तेज कीं।
भारतीय एजेंसियों की बढ़ी सतर्कता
आतंकी धमकी के बाद बिहार पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो की जांच की जा रही है और आतंकी नेटवर्क से जुड़े लिंक खंगाले जा रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियां यह भी पता लगाने में जुटी हैं कि इस धमकी के पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं है।


More Stories
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश
जोहानिसबर्ग में भीषण गोलीकांड, अवैध शराबखाने को बनाया निशाना
द्वारका में ड्रग तस्करी पर बड़ा प्रहार, ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप-2’ के तहत 9 आरोपी गिरफ्तार
अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस पर आरजेएस कार्यक्रम, प्रवासी भारतीयों के योगदान पर मंथन
सट्टेबाजी एप मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ की संपत्ति जब्त