
चंडीगढ़/नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/- जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता और पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपनी और परिवार की सुरक्षा की मांग की है। हाईकोर्ट इस याचिका पर वीरवार को सुनवाई करेगा।
दुष्यंत चौटाला ने याचिका में बताया कि उनकी तथा उनके परिवार की जान को खतरा है और ऐसे में पुलिस को निर्देश दिए जाएं कि वह उन्हें पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराएं। याचिका में दुष्यंत ने कहा कि जब वह जींद में एक राजनीतिक कार्यक्रम में व्यस्त थे। उस समय उनके फोन पर एक कॉल आई। इस कॉल को उनके सहायक ने उठाया तो फोन करने वाले ने अपना नाम पवन बताया और कहा कि वह दुबई से फोन कर रहा है। इसके बाद फोन पर उनके सहायक को धमकी भरे अंदाज में कहा कि चौटाला को कह देना चुनावी रैलियों में ज्यादा न बोले। यदि बात नहीं मानी गई तो गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार हो जाएं। जिस व्यक्ति ने उन्हें कॉल किया था उसने खुद को दुनिया के सबसे बड़े गैंग पाबलो एस्कोबार गैंग का सदस्य बताया है।
धमकी मिलने के बाद दुष्यंत ने हरियाणा के डीजीपी व जींद के एसपी को सूचना भेज दी है। जींद के एसएसपी अश्विन शैणवी ने कहा कि दुष्यंत चौटाला की तरफ से उन्हें मैसेज कर शिकायत की गई है, हालांकि इस मामले में उन्हें लिखित में कोई शिकायत नहीं मिली है, ऑडियों जरूर मिली है। इस संदर्भ में उनसे बात हुई है। वह इस मामले की लिखित में शिकायत दे रहे हैं और पुलिस कार्रवाई कर रही है।


More Stories
रोहतक की MDU में हमला, बुलेटप्रूफ स्कॉर्पियो से पीएचडी स्कॉलर को कुचलने की कोशिश; वीडियो वायरल
MCD का उपचुनाव BJP और रेखा गुप्ता जी की साख का चुनाव था,, उनका Litmus test था।
MCD उपचुनाव : दिचाऊं वार्ड में रेखा रानी ने दर्ज की बड़ी जीत
दिल्ली में 12 वार्डों के उपचुनाव के लिए मतदान जारी, मतदाताओं में दिख रहा उत्साह
दिल्ली में 12 वार्डों के उपचुनाव के लिए मतदान जारी, मतदाताओं में दिख रहा उत्साह
हरियाणा में फैंसी नंबर की रिकॉर्ड तोड़ बोली, कारोबारी ने 1.17 करोड़ में खरीदा ‘HR-88-B-8888’