नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/चंडीगढ़/शिव कुमार यादव/- हरियाणा में किसान आंदोलन के दौरान दर्ज हुए मामलों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्य में किसानों के खिलाफ 276 केस है जिनमें 4 गंभीर मामले भी है। सरकार ने किसानों के खिलाफ 9 सितंबर, 2020 से अब तक दर्ज मामलों को वापस लेने का निर्णय किया है।. अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजीव अरोड़ा ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजा है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजीव अरोड़ा ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को लिखा है, ‘आपसे अनुरोध है कि 9 सितंबर, 2020 से अब तक हरियाणा में किसान आंदोलन के दौरान किसानों के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर पूर्ण तथ्यों, मामले के चरण और विशिष्ट सिफारिश के साथ अपनी टिप्पणी भेजें कि क्या इस तरह दर्ज की गई प्राथमिकी को जनहित में तुरंत वापस लिया जा सकता है।’ पत्र में स्वतंत्र राय/डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी की रिपोर्ट/संबंधित मामलों के पुलिस अधीक्षक से भी रिपोर्ट देने को कहा गया है।
राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र के समापन के दिन सदन के पटल पर अपने जवाब में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा था, ‘पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, किसान आंदोलन के दौरान अब तक 276 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से चार मामले गंभीर धाराओं में दर्ज हैं। 272 मामलों में से 178 मामलों में चार्जशीट तैयार की जा चुकी है. 158 मामलों का अभी भी पता नहीं चल पाया है। आठ प्रकरणों की निरस्तीकरण रिपोर्ट तैयार कर चार प्रकरणों की निरस्तीकरण प्रतिवेदन दाखिल किया गया है। 29 मामलों को निरस्त करने की प्रक्रिया जारी है। राज्य सरकार बलात्कार, हत्या आदि जैसे जघन्य अपराधों से जुड़े मामलों को छोड़कर किसानों के खिलाफ दर्ज सभी मामलों को वापस ले लेगी।
किसानों के मुआवजे को लेकर सदन में उठाए गए एक सवाल के जवाब में खट्टर ने कहा था, ‘फिलहाल किसानों से बातचीत चल रही है। सीआईडी की रिपोर्ट के मुताबिक, 46 किसानों का पोस्टमार्टम किया जा चुका है। किसानों से बातचीत के दौरान पता चला कि हरियाणा के मृतक किसानों की संख्या 73 है। इस मामले में अभी जांच चल रही है। मुआवजे के संबंध में निर्णय विचार विमर्श के बाद ही लिया जाएगा।
-राज्य में किसानों के खिलाफ 276 केस, गृह सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को भेजा पत्र
More Stories
सामाजिक कार्यों के लिए बौद्ध समाज ने सोलंकी को किया सम्मानित
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया