
हरियाणा/नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच मतदान प्रक्रिया जारी है, और इसी दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। 3 अक्टूबर के मतदान दिवस पर सीएम सैनी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस झूठ की राजनीति करती है, और इसी कारण उनके दिल की धड़कनें तेज हो रही हैं। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में भाजपा की सरकार बड़े मार्जिन से बनेगी, क्योंकि पिछले 10 सालों में भाजपा ने राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण काम किए हैं।
राहुल गांधी पर सीधा हमला
सीएम सैनी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ और लूट की राजनीति करती है और देश की जनता ने उन्हें नकार दिया है। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने संविधान और आरक्षण को लेकर गलत बयानबाजी की थी। सैनी ने कहा कि आरक्षण खत्म करने की सबसे बड़ी कोशिश अगर किसी ने की है, तो वो राहुल गांधी और उनके परिवार ने की है। उन्होंने आरोप लगाया कि जवाहरलाल नेहरू से लेकर राहुल गांधी तक, कांग्रेस के नेताओं ने देश में आरक्षण व्यवस्था को खत्म करने की कोशिश की है।
अशोक तंवर पर भी साधा निशाना
अशोक तंवर के कांग्रेस में पुनः शामिल होने पर सीएम सैनी ने कहा कि तंवर एक स्थायी पार्टी के नेता नहीं हैं, वो हर जगह घूमते रहते हैं। सैनी ने कहा कि तंवर की वापसी से कांग्रेस का सफाया हो जाएगा। अशोक तंवर ने हाल ही में कांग्रेस में वापसी की है, जिसे लेकर सैनी ने विपक्ष पर हमला तेज किया।
जनता से की वोट करने की अपील
चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री सैनी ने जनता से अपील की कि वे एक विकसित हरियाणा के लिए मतदान करें। हरियाणा में आज कुल 90 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, और चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। इस बार के चुनाव में कुल 1031 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 101 महिलाएं भी शामिल हैं। भाजपा ने 90 में से 89 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस ने भी 89 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं।
More Stories
दिल्ली में तेज बारिश व तुफान ने ली 4 लोगों की जान
केवल एक ढांचा बनकर रह गया द्वारका में मधुविहार का फुट ओवरब्रिज
यूपीएससी में भरथल के दीपक गोदारा ने प्राप्त की 92वीं रैंकिंग
इस्कॉन ‘द अमेरीलिस’ करोल बाग में भगवान के प्रथम दर्शन 4 मई को
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बदरीनाथ धाम में की पूजा-अर्चना, श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर दिए निर्देश
पवनदीप राजन का भीषण सड़क हादसा, हालत गंभीर – फैंस कर रहे सलामती की दुआ