गुरुग्राम/अनिशा चौहान/- अगर आप पीने के साफ पानी से कार की धुलाई करते है तो, अब ऐसा करना आपकी जेब पर भारी असर डाल सकता हैं। अब ये करने पर आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। हरियाणा के गुरुग्राम में पीने के पानी से कार धोने पर 5000 रुपये का भारी जुर्माना लग सकता है। दरअसल, गुरुग्राम के नगर निकाय, म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ऑफ गुरुग्राम ने ऐलान किया है कि क्षेत्र में गंभीर जल संकट के बीच लोगों को पानी बर्बाद करने से रोकने के लिए जुर्माना लगाया गया है।
बता दें कि गुरुग्राम के नगर निकाल ने लोगों से हर दिन सुबह 5 बजे से 9 बजे के बीच अपने वाहनों को पीने योग्य पानी से नहीं धोने का आग्रह किया है। अगर किसी भी व्यक्ति को इस नियम का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो एमसीजी के द्वारा उस इंसान पर 5000 का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा नगर निकाय ने बार-बार आदेश का उल्लंघन करने वालों के लिए पानी का कनेक्शन हटाने की चेतावनी भी दी है। उनसे जुर्माने के रूप में 5000 रुपये और कनेक्शन बहाल करने के लिए अतिरिक्त 1000 रुपये का शुल्क लिया जाएगा।
गुरूग्राम के अलावा यहां भी लोगों पर लग सकता है जुर्माना
जानकारी के मुताबिक, गुरूग्राम के कुछ हिस्सों में सप्लाई लाइनों पर सीधे तौर पर मोटर और पंपों को बड़े पैमाने पर लगाए जाने से भी पानी का संकट पैदा हो रहा है। साथ ही इस उल्लंघन की वजह से अक्सर मेन सप्लाई लाइन से पानी का दबाव कम हो जाता है। हालांकि पानी का संकट केवल हरियाणा में ही नहीं बल्कि कर्नाटक के में बेंगलुरु भी देखा गया है। यहां पर भी पीने के पानी का गलत इस्तेमाल करने वालों पर शहर के नगर निकाय ने 5000 रुपये का जुर्माना लगाया है।
More Stories
क्या TIKTOK को खरीदने के लिए आगे आएगी MICROSOFT कंपनी? डोनाल्ड ट्रंप ने दिया चौंकाने वाला जवाब
“जो सही होगा वो करेंगे”, PM मोदी से बात करने के बाद ट्रंप का बड़ा बयान आया सामने
महाकुंभ के दौरान अयोध्या में अचानक उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, चंपय राय को करनी पड़ी ये अपील
‘उनके छूने से मुझे…’, बदो-बदी सिंगर चाहत फतेह अली खान पर शो की होस्ट ने लगाए गंभीर आरोप
कैलाश मानसरोवर यात्रा पर चीन ने कैसे भरी हामी, जाने क्या है पर्दे के पीछे का राज?
विराट कोहली की रणजी ट्रॉफी में वापसी, दिल्ली टीम के साथ शुरू की ट्रेनिंग