मानसी शर्मा/- दिल्ली विधानसभा चुनाव में बुधवार यानी 5 फरवरी को मतदान हो गया है। इसी के साथ सभी 699 प्रत्याशियों की किसम्त ईवीएम में कैद हो गई है। इसी बीच ऑल इंडिया इमाम एसोशिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने भाजपा को लेकर बड़ा बयान दिया है। मौलान साजिद रशीदी ने कहा कि उन्होंने दिल्ली चुनाव में भाजपा को वोट दिया है। रशीदी ने कहा कि मैंने जिंदगी में पहली बार भाजपा को वोट किया है।
मैंने भाजपा को वोट देकर उस परसेप्शन को तोड़ने की कोशिश की है। जिसमें कहा जाता है कि मुसलमान भाजपा को वोट नहीं देता है। पीएम मोदी को गले लगाना चाहता हूंः राशीदी मौलाना राशीदी ने कहा कि मैं पीएम मोदी को गले लगाना चाहता हूं। मैं उन्हें ठीक उसी तरह गले लगाना चाहता हूं, जैसे उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति को गले लगाया था। उन्होंने कहा कि भाजपा भी सच्चे मन से मुस्लिमों को गले लगाए।
मौलाना ने आगे कहा कि मैं यह नहीं कह रहा हूं कि एकजुट होकर भाजपा को वोट करो लेकिन उस परसेप्शन को तोड़ने की कोशिश करो, जिसमें कहा जाता है कि मुसलमान भाजपा को वोट नहीं देता है। उन्होंने कहा कि भाजपा हमारे लिए अछूत नहीं है। हम कांग्रेस या समाजवादी पार्टी के बंधुआ मजदूर नहीं है। केजरीवाल से पूछा सवाल? मौलाना रशीदी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली दंगों के बाद मुसलमानों के लिए क्या किया? कांग्रेस ने हमारे लिए क्या किया?
उन्होंने कहा कि दिल्ली दंगों के दौरान राहुल गांधी मुस्तफाबाद गए लेकिन, वह ताहिर हुसैन के घर नहीं गए। अरविंद केजरीवाल ने तबलीगी जमात को निशाना बनाया और कोविड के दौरान तबलीगी जमात को जिम्मेदार ठहराया था। मौलाना ने कहा कि सभी राजनीतिक दल मुस्लिमों के साथ एक जैसा व्यवहार करते हैं। ऐसा नहीं है कि कांग्रेस ने मुसलमानों के लिए कुछ ज्यादा ही कर दिया है।


More Stories
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की भारी बढ़त, विपक्ष हुआ पीछे
MCD के EduLife पोर्टल पर संकट, डेटा सुरक्षा पर निगम में हड़कंप
द्वारका जिला पुलिस ने अक्टूबर 2025 में 23 अवैध विदेशी नागरिकों को भेजा डिपोर्टेशन सेंटर
एंटी-बर्गलरी सेल ने कुख्यात चोर बिल्ला को दबोचा
बीट स्टाफ की सतर्कता से खुली 11 आपराधिक मामलों की परतें
1200 किलोमीटर की फिल्मी स्टाइल पीछा कर कार जैकर गिरफ्तार