तेल अवीव/शिव कुमार यादव/- जर्मन-इस्राइली लड़की शानी लौक को बीती 7 अक्तूबर को हमास के आतंकियों ने बंधक बना लिया था। इसके बाद शानी लौक की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें हमास के आतंकी शानी लौक की गाजा पट्टी में नग्न परेड कराते दिखे। अब खबर आई है कि इस्राइली सेना ने गाजा से शानी लौक का शव बरामद किया है। इस्राइल की सरकार ने भी इसकी पुष्टि की है। इस मामले के बाद हमास के आतंकियों की विभत्स मानसिकता एकबार फिर उजागर हो गई है।
म्यूजिक फेस्टिवल से हमास के आतंकियों ने किया था अगवा
शानी लौक की बहन अदि लौक ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर शानी की मौत की पुष्टि की है। बता दें कि 23 वर्षीय शानी बीती 7 अक्तूबर को गाजा सीमा के नजदीक आयोजित हुए सुपरनोवा म्यूजिक फेस्टिवल में हिस्सा लेने गई हुई थी। उसी दौरान हमास के आतंकियों ने म्यूजिक फेस्टिवल पर हमला कर दिया और कई इस्राइलियों को बंधक बना लिया। शानी भी बंधक बनाए गए लोगों में शामिल थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें हमास के आतंकी एक नग्न लड़की को गाजा पट्टी के इलाके में गाड़ी में लिटाकर परेड कराते दिखे। इस दौरान शानी बेहोश थी। शानी के टैटू और बालों की मदद से शानी की पहचान हुई। इसके बाद शानी की मां रिकार्डा लौक ने जर्मनी और इस्राइली सरकार से उनकी बेटी को बचाने की अपील करते हुए वीडियो भी जारी किया था।
इस्राइल सरकार बोली- हमारा दिल टूट गया
अब इस्राइली सेना ने गाजा से शानी का शव बरामद किया है। इस्राइल सरकार ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि ’शानी का शव बरामद हुआ है और उसकी पहचान कर ली गई है। शानी को हमास के आतंकियों द्वारा म्यूजिक फेस्टिवल से अगवा किया गया और प्रताड़ित कर गाजा में परेड कराई गई। यह भयावह है। हमारा दिल टूट गया है।’ जर्मन मीडिया के अनुसार, जब हमास के आतंकियों ने शानी को अगवा किया तो उसने भागने की कोशिश की। इसके बाद हमास के आतंकी उसे गाजा ले गए और वहां उसे प्रताड़ित किया गया।
बता दें कि हमास के आतंकियों ने बीती 7 अक्तूबर को इस्राइल की सीमा में घुसकर 1400 इस्राइली लोगों को मौत के घाट उतार दिया था और 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया था। इसके जवाब में इस्राइल की सेना गाजा पट्टी पर बम बरसा रही है। इस्राइल के हमले में अब तक गाजा पट्टी में 8 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। अपने अगवा नागरिकों को छुड़ाने के लिए इस्राइल की सेना ने अब गाजा पट्टी में जमीनी हमला भी शुरू कर दिया है।
More Stories
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी
गौतम अडानी पर आरोप लगने के बाद कांग्रेस हुई मुखर, पीएम मोदी पर बोला हमला