नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/झज्जर/शिव कुमार यादव/- झज्जर पुलिस की सीआईए झज्जर की टीम ने मुस्तैदी के साथ कार्रवाई करते हुए हत्या के मामले में अति वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्त में आया आरोपी 29 अक्तूबर 2021 को थाना शहर झज्जर के एरिया में हुई एक युवक की हत्या के मामले में झज्जर पुलिस का वांटेड था।
बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय झज्जर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी झज्जर श्री राहुल देव ने बताया कि झज्जर शहर के पुराना बस अड्डा में हुई एक युवक की हत्या के मामले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि एसपी श्री वसीम अकरम के दिशा निर्देशानुसार झज्जर पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा वांछित दोषियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। एसपी के दिशा निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए झज्जर की टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करके एक अति वांछित आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया। गिरफ्त में आए अति वांछित आरोपी की पहचान अभिषेक उर्फ अभी निवासी माता गेट झज्जर के तौर पर की गई।
उन्होंने बताया कि माता गेट झज्जर शहर निवासी बंसी लाल ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया था कि 29 अक्टूबर 2021 को उसे सूचना मिली कि उसके लड़के वेदप्रकाश को पुराना बस अड्डा परिसर झज्जर में अज्ञात आरोपियों ने गोली मार दी है। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल वेद प्रकाश को तत्परता से हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मोटरसाइकिल बैठ कर भाग गए । शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना शहर झज्जर में हत्या का मामला अंकित किया गया। उन्होंने बताया कि वेद प्रकाश की हत्या के उपरोक्त मामले पर गहनता से कार्रवाई करने तथा वांछित दोषियों को पकड़ने के संबंध में एसपी झज्जर श्री वसीम अकरम द्वारा कड़े दिशा-निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए झज्जर की टीम ने गहनता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले में अति वांछित एक आरोपी को बीते दिनों अवैध हथियार के साथ झज्जर से गिरफ्तार किया था। पकड़े गए उपरोक्त आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में हत्या की उपरोक्त वारदात का खुलासा किया। आपसी रंजिश को लेकर षड्यंत्र के तहत योजना बनाकर वेद प्रकाश की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी को अदालत के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
उन्होंने बताया कि हत्या कि उपरोक्त वारदात में अतिवांछित अभिषेक को पकड़ने के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा गंभीरता से कार्रवाई अमल में लाई जा रही थी। गिरफ्त में आए आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में हत्या कि उपरोक्त वारदात के अलावा बेरी क्षेत्र में गाड़ी छीनने की एक वारदात का भी खुलासा हुआ। झज्जर की दुलीना जेल में बंद हत्या के उपरोक्त मामले में वांछित आरोपी अभिषेक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सीआईए झज्जर की टीम द्वारा उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाकर माननीय अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत झज्जर से आरोपी को पूछताछ के लिए सीआईए झज्जर की टीम द्वारा तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में हत्या की उपरोक्त वारदात तथा षड्यंत्र में ओर कौन-कौन दोषी शामिल थे, के संबंध में खुलासा होने की संभावना है।


More Stories
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की भारी बढ़त, विपक्ष हुआ पीछे
MCD के EduLife पोर्टल पर संकट, डेटा सुरक्षा पर निगम में हड़कंप
द्वारका जिला पुलिस ने अक्टूबर 2025 में 23 अवैध विदेशी नागरिकों को भेजा डिपोर्टेशन सेंटर
एंटी-बर्गलरी सेल ने कुख्यात चोर बिल्ला को दबोचा
बीट स्टाफ की सतर्कता से खुली 11 आपराधिक मामलों की परतें
1200 किलोमीटर की फिल्मी स्टाइल पीछा कर कार जैकर गिरफ्तार