नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हत्या का प्रयास करने के मामले में फरार चल रहे एक वांछित बदमाश को तिलक नगर से गिरफतार किया है। गिरफ्तार किये गए बदमाश का नाम विकास उर्फ़ मोहित है जो सागरपुर का रहने वाला है। इसके ऊपर पहले से ही हत्या का प्रयास ,लूटपाट और आर्म्स एक्ट सहित कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज़ है। आरोपी बदमाश को कई मामलो में भगौड़ा भी घोषित किया जा चूका है।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की साल 2017 में प्रदीप नाम के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज़ कराई थी की विकास नाम के बदमाश ने अपने साथियो के साथ मिलकर उसके भाई की बुरी तरह पिटाई की और फिर वह दोबारा अपने साथियो के साथ उसकी तलाश में आया और उस पर फायरिंग करके फरार हो गया। मामले की छानबीन के लिए एसीपी यशपाल सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर विनय कुमार ,SI मोहित ,गौतम ,ASI दीपक ,जितेंदर ,हेड कांस्टेबल पंकज ,राजेश और कांस्टेबल मुकेश की टीम बनाई गई। पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी का पता लगाया तभी पुलिस को सूचना मिली की इस वारदात का आरोपी तिलक नगर में किसी से मिलने आने वाला है। पुलिस ने तिलक नगर में ट्रैप लगाकर इस वांछित बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस इससे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी