नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हत्या का प्रयास करने के मामले में फरार चल रहे एक वांछित बदमाश को तिलक नगर से गिरफतार किया है। गिरफ्तार किये गए बदमाश का नाम विकास उर्फ़ मोहित है जो सागरपुर का रहने वाला है। इसके ऊपर पहले से ही हत्या का प्रयास ,लूटपाट और आर्म्स एक्ट सहित कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज़ है। आरोपी बदमाश को कई मामलो में भगौड़ा भी घोषित किया जा चूका है।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की साल 2017 में प्रदीप नाम के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज़ कराई थी की विकास नाम के बदमाश ने अपने साथियो के साथ मिलकर उसके भाई की बुरी तरह पिटाई की और फिर वह दोबारा अपने साथियो के साथ उसकी तलाश में आया और उस पर फायरिंग करके फरार हो गया। मामले की छानबीन के लिए एसीपी यशपाल सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर विनय कुमार ,SI मोहित ,गौतम ,ASI दीपक ,जितेंदर ,हेड कांस्टेबल पंकज ,राजेश और कांस्टेबल मुकेश की टीम बनाई गई। पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी का पता लगाया तभी पुलिस को सूचना मिली की इस वारदात का आरोपी तिलक नगर में किसी से मिलने आने वाला है। पुलिस ने तिलक नगर में ट्रैप लगाकर इस वांछित बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस इससे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।


More Stories
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन
अमित शाह की सियासी ताकत और सत्ता में भूमिका पर सियासी बहस तेज
दिल्ली हाईकोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज
संस्कृत और देवनागरी के प्रचार में उत्कृष्ट योगदान पर प्रो. डॉ. मूल चन्द सम्मानित
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी