बिलासपुर, छत्तीसगढ़/सुनील चिंचोलकर/- शासकीय प्राथमिक शाला, माध्यमिक कन्या शाला एवं बालक शाला तारबहार में निशुल्क दो दिवसीय दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ नितेश जायसवाल, डॉ नंदिनी सांकरे, डॉ दीपक ने बच्चों का दंत परीक्षण कर उपयोगी सलाह दी। विद्यालय में उपस्थित लगभग 150 विद्यार्थी शिविर से लाभान्वित हुए।
बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए प्रधान पाठिका पूजा तिवारी ने कहा कि शरीर की साफ-सफाई और उसकी स्वच्छता का पूरा ध्यान रखना हमारा पहला कर्तव्य है। मजबूत मसूड़े और स्वस्थ दांत अच्छे स्वास्थ्य की निशानी है। हम अपने दांतों की सही हिफाजत कर दांत दर्द, दांतों का कमजोर होना, दांतों का पीलापन, मसूड़ों में सूजन, मसूड़ों से खून आना, मुंह से बदबू आने जैसी तमाम समस्याओं से निजात पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि दांतों और मसूड़ों को स्वस्थ्य रखने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। दांतों की साफ-सफाई और उसकी स्वच्छता पर ध्यान हर किसी को देना चाहिए, क्योंकि हमारे स्वस्थ दांत अच्छे स्वास्थ्य को इंगित करते हैं। दांतों को साफ रखने के लिए दिन में दो बार ब्रश करें। एक सुबह और दूसरा रात में सोने से पहले। ब्रश करने के अलावा खाने के बाद कुल्ला जरूर करें। इस अवसर पर उपस्थित डॉक्टरों ने बच्चों को दांत मजबूत रखने के लिए डाइट की जानकारी दी। उन्होने बताया कि हरी सब्जियां, कच्चे गाजर, सेब आदि आहार दांतों के लिए काफी अच्छे होते हैं। इस शिविर में जरूरतमंद विद्यार्थियों को निशुल्क टूथपेस्ट, माउथवॉश का वितरण किया गया। मुंह को साफ सफाई रखने एवं ब्रश करने के तौर तरीके सिखाए गए। शिविर में प्रधान पाठिका पूजा तिवारी, चित्ररेखा तिवारी ,प्रधान पाठक सोहित पटेल विशेष रुप से उपस्थित रहे।
More Stories
सामाजिक कार्यों के लिए बौद्ध समाज ने सोलंकी को किया सम्मानित
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया