नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- काफी समय तक स्थिर रहने के बाद सोने को एकबार फिर मंहगाई के पंख लग गये है और सोने की कीमत रोजाना बढ़ने लगी है। गुरूवार को सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली। इसी के चलते सोना 58 हजार के पार हो गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 16 मार्च को सोना 213 रुपए महंगा होकर 58,115 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता कहते हैं कि शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के कारण सोने को सपोर्ट मिल रहा है। इसके चलते इस साल के आखिर तक सोना 65 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।
आज कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत
कैरेट भाव (रुपए/10 ग्राम)
24 58,115
23 57,882
22 53,233
18 43,586
चांदी में दिखी गिरावट
अगर 999 प्योरिटी वाली चांदी की बात करें तो इसकी कीमत में आज गिरावट देखने को मिली है। आज चांदी 361 रुपए सस्ती होकर 66,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। एक दिन पहले यानी 15 मार्च को ये 66,861 हजार पर पहुंच गई थी।
अपने ऑलटाइम हाई के करीब सोना
आज की बढ़त के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई के करीब पहुंच गया है। पिछले महीने 2 फरवरी को सोना अपने ऑल टाइम हाई पर था। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की वेबसाइट के मुताबिक, तब सोना 58 हजार 882 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था।
1 अप्रैल से सिर्फ छह डिजिट वाला हॉलमार्किंग सोना ही बिकेगा
नए नियम के तहत एक अप्रैल से छह डिजिट वाले अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग के बिना सोना नहीं बिकेगा। जैसे आधार कार्ड पर 12 अंकों का कोड होता है, उसी तरह से सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड होगा। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी एचयूआईडी कहते हैं।
ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह से हो सकता है- एजेड 4524। इस नंबर के जरिए ये पता करना संभव होगा कि कोई सोना कितने कैरेट का है। देशभर में सोने पर ट्रेड मार्क देने के लिए 940 सेंटर बनाए गए हैं। अब चार डिजिट वाली हॉलमार्किंग पूरी तरह बंद हो जाएगी।
बाजार में गिरावट का असरः
-शेयरों में गिरावट की उम्मीद में म्यूचुअल फंडों ने धीमा किया निवेश
बाजार की अनिश्चितता के बीच शेयरों के दाम घटने की उम्मीद में म्यूचुअल फंड हाउस इक्विटी स्कीम्स में नए निवेश से बच रहे हैं। इसके चलते म्यूचुअल फंडों की इक्विटी स्कीम्स में औसत कैश होल्डिंग फरवरी के अंत तक बढ़कर 6.2 फीसदी पर पहुंच गई। देश के टॉप 20 फंड कंपनियों की इक्विटी स्कीम्स में सबसे ज्यादा 14 फीसदी कैश होल्डिंग पराग पारिख फाइनेंशियल एडवाइजरी सर्विसेस म्यूचुअल फंड के पास है।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी