• DENTOTO
  • सोने को लगे मंहगाई के पंख, 10 ग्राम गोल्ड फिर 58 हजार के पार

    स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

    शिव कुमार यादव

    वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

    संपादक

    भावना शर्मा

    पत्रकार एवं समाजसेवी

    प्रबन्धक

    Birendra Kumar

    बिरेन्द्र कुमार

    सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

    Categories

    July 2025
    M T W T F S S
     123456
    78910111213
    14151617181920
    21222324252627
    28293031  
    July 8, 2025

    हर ख़बर पर हमारी पकड़

    सोने को लगे मंहगाई के पंख, 10 ग्राम गोल्ड फिर 58 हजार के पार

    -साल के आखिर तक 65 हजार तक पहुंच सकता है सोना, चांदी में गिरावट फिर भी 66 हजार के ऊपर

    नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- काफी समय तक स्थिर रहने के बाद सोने को एकबार फिर मंहगाई के पंख लग गये है और सोने की कीमत रोजाना बढ़ने लगी है। गुरूवार को सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली। इसी के चलते सोना 58 हजार के पार हो गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 16 मार्च को सोना 213 रुपए महंगा होकर 58,115 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।


                        आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता कहते हैं कि शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के कारण सोने को सपोर्ट मिल रहा है। इसके चलते इस साल के आखिर तक सोना 65 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।

    आज कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत
    कैरेट भाव (रुपए/10 ग्राम)
    24 58,115
    23 57,882
    22 53,233
    18 43,586

    चांदी में दिखी गिरावट
    अगर 999 प्योरिटी वाली चांदी की बात करें तो इसकी कीमत में आज गिरावट देखने को मिली है। आज चांदी 361 रुपए सस्ती होकर 66,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। एक दिन पहले यानी 15 मार्च को ये 66,861 हजार पर पहुंच गई थी।

    अपने ऑलटाइम हाई के करीब सोना
    आज की बढ़त के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई के करीब पहुंच गया है। पिछले महीने 2 फरवरी को सोना अपने ऑल टाइम हाई पर था। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की वेबसाइट के मुताबिक, तब सोना 58 हजार 882 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था।

    1 अप्रैल से सिर्फ छह डिजिट वाला हॉलमार्किंग सोना ही बिकेगा
    नए नियम के तहत एक अप्रैल से छह डिजिट वाले अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग के बिना सोना नहीं बिकेगा। जैसे आधार कार्ड पर 12 अंकों का कोड होता है, उसी तरह से सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड होगा। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी एचयूआईडी कहते हैं।
                     ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह से हो सकता है- एजेड 4524। इस नंबर के जरिए ये पता करना संभव होगा कि कोई सोना कितने कैरेट का है। देशभर में सोने पर ट्रेड मार्क देने के लिए 940 सेंटर बनाए गए हैं। अब चार डिजिट वाली हॉलमार्किंग पूरी तरह बंद हो जाएगी।

    बाजार में गिरावट का असरः
    -शेयरों में गिरावट की उम्मीद में म्यूचुअल फंडों ने धीमा किया निवेश
    बाजार की अनिश्चितता के बीच शेयरों के दाम घटने की उम्मीद में म्यूचुअल फंड हाउस इक्विटी स्कीम्स में नए निवेश से बच रहे हैं। इसके चलते म्यूचुअल फंडों की इक्विटी स्कीम्स में औसत कैश होल्डिंग फरवरी के अंत तक बढ़कर 6.2 फीसदी पर पहुंच गई। देश के टॉप 20 फंड कंपनियों की इक्विटी स्कीम्स में सबसे ज्यादा 14 फीसदी कैश होल्डिंग पराग पारिख फाइनेंशियल एडवाइजरी सर्विसेस म्यूचुअल फंड के पास है।

    About Post Author

    Subscribe to get news in your inbox