बॉलीवुड/उमा सक्सेना/- बॉलीवुड के महानायक धर्मेंद्र की हाल ही में बिगड़ी सेहत को लेकर फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने आज सोशल मीडिया पर अपनी चिंता जाहिर की। सुभाष घई ने इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र के साथ अपनी एक खास तस्वीर शेयर की और उनके जल्दी ठीक होने की कामना की।
सुभाष घई की खास तस्वीर और संदेश
पोस्ट में दोनों दिग्गज कलाकार एक-दूसरे से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस भी इमोशनल हो गए और सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के स्वास्थ्य के लिए दुआएं कर रहे हैं। सुभाष घई ने कैप्शन में लिखा:
“पिछले 60 साल से हमारी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्यारे ‘ही-मैन’, हमारे धरम पाजी। मैं आपके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। वे हमेशा मुस्कुराते हैं और सबके साथ प्यार बांटते हैं। भगवान उन्हें स्वस्थ रखें।”
सुभाष घई का करियर
सुभाष घई भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के एक बहुप्रशंसित निर्देशक, निर्माता, पटकथा लेखक और संगीत निर्देशक हैं। उन्होंने अपने करियर में ‘कालीचरण’, ‘विश्वनाथ’, ‘कर्ज’, ‘क्रोधी’, ‘हीरो’, ‘विधाता’, ‘मेरी जंग’, ‘कर्मा’, ‘राम लखन’, ‘सौदागर’, ‘खलनायक’, ‘परदेस’ और ‘ताल’ जैसी कई हिट फिल्में बनाई हैं।
धर्मेंद्र की सेहत और अस्पताल से घर वापसी
89 वर्षीय धर्मेंद्र को हाल ही में स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उनकी सेहत में सुधार हुआ है और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। हालांकि, अभी भी वह घर पर डॉक्टरों की देख-रेख में हैं। उनके परिवार और फैंस उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं, जबकि पूरी फिल्म इंडस्ट्री भी उनके स्वस्थ होने की खबर से राहत महसूस कर रही है।


More Stories
समस्तीपुर एसपी ऑफिस में महिला का आत्महत्या का प्रयास, खुद को सहायक जेल अधीक्षक की पत्नी बताया
पश्चिमी विक्षोभ का असर: उत्तर भारत में ठंड तेज, पहाड़ों पर बर्फबारी, दिल्ली में सर्द हवाएं
14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने देश के सबसे ज्यादा खोजे गए क्रिकेटर
Education for Bharat: डिजिटल शिक्षा को जमीन तक ले जाने पर हुआ मंथन
IndiGo संकट: सीईओ की माफी पर भड़के यूजर्स, एक्स पर कम्युनिटी नोट से उठा बड़ा सवाल
कृषि विज्ञान केंद्र उजवा में विश्व मृदा दिवस 2025 मनाया गया