नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- सीबीआई ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत की जांच का जिम्मा संभाल लिया है जिसे लेकर सीबीआई ने दिल्ली में एक एफआईआर दर्ज कराई है। पूरे प्रकरण की जांच संयुक्त निदेशक विपल्व चौधरी को सौंपी गई है। उनके इस जांच दल में 20 सदस्य होगें जो प्रयागराज, हरिद्वार व दिल्ली सहित कई धार्मिक स्थलों पर जाएंगे।
इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि जांच दल में फॉरेंसिक विशेषज्ञ भी शामिल हैं। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक प्रयागराज में एक टीम पहुंच गई है और उत्तर प्रदेश पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद पोस्टमार्टम एवं सुसाइड नोट की कॉपी भी पुलिस से ले ली गई है। सीबीआई जांच इस मामले में न्यायिक हिरासत में लिए गए महंत आनंद गिरि, मंदिर के पुजारी आध्या तिवारी एवं संदीप तिवारी को हिरासत में लेकर नए सिरे से पूछताछ करेगी। हालांकि अभी तक मंहत की मौत का मामला एक रहस्य ही बना हुआ है और अनेकों सवाल है जिनका सीबीआई को जवाब ढूंढना है।
-सीबीआई के संयुक्त निदेशक विपल्व चौधरी के नेतृत्व में 20 सदस्यीय दल करेगा जांच,
More Stories
योगी आदित्यनाथ का बयान: अयोध्या में मंदिर-मस्जिद विवाद पर और सनातन धर्म का सम्मान
बांग्लादेश की वायु सेना को मजबूत करने की योजना, चीन से फाइटर विमान खरीदने की तैयारी
हैदराबाद में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़, 35 वर्षीय महिला की मौत, अल्लू अर्जुन गिरफ्तार
भारत की इन जगहों पर जाएं, जो हैं मिनी स्विट्जरलैंड के समान
दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, सीएम आतिशी और अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधा
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में सीजन की पहली बर्फबारी, पर्यटकों में खुशी की लहर