नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- सीबीआई ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत की जांच का जिम्मा संभाल लिया है जिसे लेकर सीबीआई ने दिल्ली में एक एफआईआर दर्ज कराई है। पूरे प्रकरण की जांच संयुक्त निदेशक विपल्व चौधरी को सौंपी गई है। उनके इस जांच दल में 20 सदस्य होगें जो प्रयागराज, हरिद्वार व दिल्ली सहित कई धार्मिक स्थलों पर जाएंगे।
इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि जांच दल में फॉरेंसिक विशेषज्ञ भी शामिल हैं। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक प्रयागराज में एक टीम पहुंच गई है और उत्तर प्रदेश पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद पोस्टमार्टम एवं सुसाइड नोट की कॉपी भी पुलिस से ले ली गई है। सीबीआई जांच इस मामले में न्यायिक हिरासत में लिए गए महंत आनंद गिरि, मंदिर के पुजारी आध्या तिवारी एवं संदीप तिवारी को हिरासत में लेकर नए सिरे से पूछताछ करेगी। हालांकि अभी तक मंहत की मौत का मामला एक रहस्य ही बना हुआ है और अनेकों सवाल है जिनका सीबीआई को जवाब ढूंढना है।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित