
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- सीबीआई ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत की जांच का जिम्मा संभाल लिया है जिसे लेकर सीबीआई ने दिल्ली में एक एफआईआर दर्ज कराई है। पूरे प्रकरण की जांच संयुक्त निदेशक विपल्व चौधरी को सौंपी गई है। उनके इस जांच दल में 20 सदस्य होगें जो प्रयागराज, हरिद्वार व दिल्ली सहित कई धार्मिक स्थलों पर जाएंगे।
इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि जांच दल में फॉरेंसिक विशेषज्ञ भी शामिल हैं। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक प्रयागराज में एक टीम पहुंच गई है और उत्तर प्रदेश पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद पोस्टमार्टम एवं सुसाइड नोट की कॉपी भी पुलिस से ले ली गई है। सीबीआई जांच इस मामले में न्यायिक हिरासत में लिए गए महंत आनंद गिरि, मंदिर के पुजारी आध्या तिवारी एवं संदीप तिवारी को हिरासत में लेकर नए सिरे से पूछताछ करेगी। हालांकि अभी तक मंहत की मौत का मामला एक रहस्य ही बना हुआ है और अनेकों सवाल है जिनका सीबीआई को जवाब ढूंढना है।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
गुरुकुल मंझावली में नर से बनता है नारायण- डॉ.रमेश कुमार
लक्ष्मीबाई कॉलेज परिसर को गोबर से लीपने के मामले में दिल्ली पंचायत संघ ने दिया पूर्ण समर्थन