छत्तीसगढ़/शिव कुमार यादव/- छत्तीसगढ़ राज्य के विधानसभा चुनाव में सरगुजा संभाग की सीतापुर विधानसभा सीट पर 4 बार के विधायक व मंत्री अमरजीत भगत को सीआरपीएफ के हवलदार रामकुमार टोपो ने भारी मतो के अंतर से शिकस्त दी है। भाजपा के रामकुमार टोपो ने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को को 17160 वोटों से हराया है। 70 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है।

इस संबंध में महासचिव रणबीर सिंह ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि माननीय मंत्री का बड़बोला बयान घातक सिद्ध हुआ जिसमें उन्होंने कहा था कि सिपाही का काम बार्डर की चौकीदारी करना है। उन्हें राजनीति से कोई लेना देना नहीं। ज्ञातव्य रहे कि सीतापुर विधानसभा क्षेत्र वासियों द्वारा 20 हजार पत्र लिखकर हवलदार रामकुमार टोपो को सेवा से वापस बुला कर चुनाव लडने के लिए प्रेरित किया जिसमें एक बहना द्वारा खून से लिखा मार्मिक पत्र भी शामिल है। कॉनफैडरेसन महासचिव रणबीर सिंह द्वारा सीआरपीएफ हवलदार और आज़ के एमएलए रामकुमार टोपो भाजपा को टेलीफोन पर पैरामिलिट्री परिवारों की और से चुनावी सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई। ज्ञातव्य रहे कि हवलदार रामकुमार टोपो महासचिव रणबीर सिंह की 55वीं बटालियन सीआरपीएफ के सदस्य होने का गौरव प्राप्त है। हम उन 55 बटालियन सीआरपीएफ बांकुरों के सर्वणिम इतिहास का जिक्र कर रहे हैं जिंहोने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों अभियानों के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिए हैं।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार
लगातार निगरानी और साहसिक कार्रवाई के बाद कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार