मानसी शर्मा / – लोकसभा चुनाव बेहद करीब हैं। सभी पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुटी हुई हैं। पार्टियां एक दूसरे को हमला बोलने में भी पीछे नहीं हट रही हैं। इसी बीच आरजेडी के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तेजस्वी हेलीकॉप्टर में ‘सन ऑफ मल्लाह’ मुकेश सहनी के साथ लंच करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में आरजेडी नेता कहते हुए नजर आ रहे हैं कि चुनावी मौसम में उनको खाने के लिए बस 10-15 मिनट ही मिलते हैं। दोनों नेता लंच में रोटी और मछली खाते नजर आ रहे हैं। तेजस्वी यादव ये भी कह रहे हैं कि भयंकर गर्मी के वजह से वो अपने साथ पीने के लिए तरबूज का जूस और सत्तू लेकर आते हैं।
भाजपा ने साधा निशाना
वहीं अब नवरात्रि में मछली खाने पर भाजपा ने तेजस्वी पर निशाना साधा है। बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा है कि कुछ लोग खुद को सनातन का बेटा बताते हैं लेकिन सनातन के मूल्यों को स्वीकार नहीं कर पाते। मुझे खाने से कोई आपत्ति नहीं है। आदतें, लेकिन आप नवरात्रि में मछली खाने का वीडियो पोस्ट करके जो दिखाना चाहते हैं, वो तुष्टिकरण की राजनीति है, किसी को अपने धर्म, मूल्यों, राष्ट्र और समाज पर गर्व होना चाहिए पर उनको नीचा दिखाना धर्मनिरपेक्षता का मतलब नहीं है।’
‘सनातन का अपमान है’
विजय सिन्हा ने आगे कहा कि तेजस्वी सिर्फ वोट के लिए सावन में मटन और नवरात्रि में मछली खाते हैं। ये लोग धर्म का अपमान करते हैं। दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी इसे सनातन का अपमान बताया है और कहा है कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं। गिरिराज सिंह ने आरजेडी नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि, तेजस्वी यादव ‘चुनावी सनातनी’ हैं। वो सनातन का मुखौटा पहनकर तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी