
बहादुरगढ़/शिव कुमार यादव/- ’इसे क्षेत्रवासियों का सौभाग्य ही कहा जाएगा कि अब ह््रदय व श्वास संबंधी रोगों के उपचार के लिए उन्हें दिल्ली जाने की बजाय नगर के पुराने व सुविख्यात दिल्ली अस्पताल की नयी इकाई में ही ये सुविधा प्राप्त हो सकेगी।

इन गंभीर रोगों के मामले में समय पर चिकित्सा सुविधा मिलने से रोगियों की प्राण रक्षा भी सुनिश्चित होगी।’ उक्त विचार रोहतक के भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने अस्पताल के हृदय व श्वास तंत्रिका संस्थान का उद्घाटन करने के उपरांत वहां उपस्थित गणमान्य अतिथियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। अस्पताल के निदेशक डॉ. श्रवण बंसल,अस्पताल प्रबंधन व उनके सहयोगियों को अपनी शुभकामनायें देने के साथ लोगों को सस्ती व सुलभ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने की परम्परा जारी रखने का आह्वान किया।
इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधन ने जहाँ सांसद अरविंद शर्मा व कार्यक्रम में उपस्थित रहे पूर्व विधायक नरेश कौशिक, नप चेयरपर्सन सरोज राठी, पूर्व नप अध्यक्ष कर्मबीर राठी, नप उपाध्यक्ष पाले राम शर्मा आदि का पुष्प गुच्छे, शॉल व स्मृति चिन्ह आदि भेंटकर सम्मानित किया। वहीं सांसद शर्मा ने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश गोयल व श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. क्षितिज अग्रवाल व डॉ. राजरानी बंसल सहित क्षेत्र के कुछ गणमान्य अतिथियों को भी सम्मानित किया।

उक्त चिकित्सकों ने नये संस्थान में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी देते हुए सभी से ईको, टीएमटी, कैथ लैब, एंजियोग्राफी, प्लास्टी, पीएफटी,एलर्जी लैब व आईसीयू जैसी अपेक्षाकृत आधुनिक सुविधाओं का लाभ उठाकर स्वस्थ भारत सुखी भारत का सपना साकार करने की बात कही। इस अवसर पर सार्थक सेवा समिति, भगतसिंह मैत्री संस्था व कलमवीर विचार मंच सहित अनेक क्षेत्रीय पार्षद व क्षेत्र की विभिन्न संस्थाओं से जुड़े गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा