नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/बहादुरगढ़/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- टेलिकॉम कंपनियों ने हाल में अपने प्रीपेड प्लान्स को महंगा किया है। ऐसे में एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और रिलायंस जियो के यूजर्स को अब नए रिचार्ज के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने इसी बीच अपने एक नए प्रीपेड प्लान को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस प्रीपेड प्लान की कीमत मात्र 94 रुपये है और इसका नाम एसटीवी-94 है। बीएसएनएल का यह प्लान जियो के सस्ते प्लान्स के साथ-साथ दूसरी टेलीकॉम कंपनियों को भी कड़ी टक्कर दे रहा है।
बीएसएनएल का यह स्पेशल टैरिफ वाउचर 75 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इंटरनेट यूज करने के लिए इस प्लान में आपको 3 जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में मिलने वाला यह डेटा बिना किसी डेली-डेटा लिमिट के आता है। कॉलिंग के लिए कंपनी इस प्लान में 100 मिनट ऑफर कर रही है। कॉलिंग मिनट्स को बीएसएनएल के अलावा दूसरे नेटवर्क्स पर भी कॉल करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
बीएसएनएल के अधिकारी ने बताया कि फ्री कॉलिंग मिनट्स के खत्म होने के बाद यूजर्स को एक कॉल के लिए प्रति मिनट 30 पैसे देने होंगे। बीएसएनएल के इस प्लान में आपको 60 दिन के लिए फ्री कॉलर ट्यून सर्विस भी मिलेगी। इसी तरह कंपनी एक 75 रुपये का भी प्लान ऑफर कर रही है। इस प्लान में 50 दिन की वैलिडिटी और 2 जीबी हाई-स्पीड इंटरनेट डेटा ऑफर किया जा रहा है। कॉलिंग के लिए इस प्लान में भी आपको 100 मिनट्स मिलेंगे।
जियो का 91 रुपये वाला प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में 3 जीबी डेटा (डेली 100एमबी $ 200एमबी) ऑफर किया जा रहा है। 50 फ्री एसएमएस बेनिफिट वाले इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगा। प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट में जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है। दूसरी तरफ 23 दिन की वैलिडिटी के साथ आने 75 रुपये के प्लान में 2.5 जीबी (डेली 100एमबी $ 200एमबी) ऑफर किया जा रहा है।
प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ 50 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। प्लान के सब्सक्राइबर्स को कंपनी जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी ऑफर कर रही है। कंपनी के ये दोनों प्लान जियो फोन के लिए हैं। जियो के मेन प्लान्स की बात करें, तो कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे सस्ता प्लान 119 रुपये का है। अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट देने वाला यह प्लान 14 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें आपको हर दिन 1.5जीबी डेटा मिलेगा।
-75 दिन की वैलिडिटी के साथ डेटा और कॉलिंग का भी मजा
More Stories
दिल्ली चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज
दिल्ली सरकार की योजनाओं पर विवाद और अरविंद केजरीवाल का बयान
अरविंद केजरीवाल का बड़ा खुलासा, बीजेपी पर लगाया गिरफ्तारी का आरोप
15 साल में केजरीवाल नही दे पाएं साफ पानी, अब पानी पर वोट की जुगत लगा रहे केजरीवाल
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया 14वें रोजगार मेले उद्घाटन
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया रोजगार मेले उद्घाटन