नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/लखनऊ/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां में सभी दल जोरशोर से जुट गये है।. यूपी की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जहां पहले से एक्शन मोड में है। वहीं प्रदेश के बाकी के राजनीतिक दल सपा और बसपा भी पूरे दमखम के साथ वोटरों को रिझाने और अपनी पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन प्रदेश में अब अखिलेश यादव बीजेपी की तर्ज पर छोटे दलों के साथ राजनीतिक गठबंधन कर पार्टी को मजबूती प्रदान करने की शुरूआत कर चुके है। इसी सिलसिले में सपा ने महान दल से गठबंधन कर लखनऊ में रैली कर हुंकार भरी।
यूपी चुनाव के लिए बीजेपी की तर्ज पर अब समाजवादी पार्टी भी छोटे-छोटे दलों की अहमियत समझते हुए उन्हें अपने साथ जोड़ रही है। इस मुहिम के तहत अब सपा ने चुनाव पूर्व गठबंधन की शुरूआत ’महान दल’ के साथ की है। लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के दफ्तर में महान दल का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ। इस दौरान अखिलेश यादव और महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य भी मौजूद रहे। रूहेलखंड और पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में सक्रिय महान दल अपनी बड़ी ताकत होने का दावा करता है। महान दल के साथ हुए आज के आयोजन में महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने अपने समर्थकों को नया चुनावी नारा देते हुए कहा, ’महान दल ने ठाना है, सपा सरकार बनाना है।
महान दल, ओबीसी समाज के मौर्य, शाक्य, सैनी, कुशवाहा समाज वोट पर अपना दावा करता है। इस गठबंधन को अखिलेश के ओबीसी कार्ड के तौर पर देखा जा रहा है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 14 मई, 2022 को पूरा होने जा रहा है। इससे करीब एक महीने पहले तारीखों का ऐलान हो सकता है।
-उत्तर प्रदेश में बीजेपी की तर्ज पर सपा भी कर रही छोटे दलों से गठबंधन
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी