नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- संसद सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी आज संसद पहुंचे। इस दौरान विपक्षी नेताओं ने राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी की। साथ ही राहुल गांधी के संसद में पंहुचते ही इं.डि.या. गठबंधन के नेताओं उनका स्वागत किया। इस अवसर राहुल गांधी ने कहा, आखिर सत्य की जीत हुई। विपक्ष के हंगामें के चलते लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। वहीं लोकसभा से पास होने के बाद आज संसद के उच्च सदन राज्यसभा में दिल्ली सेवा विधेयक पेश किया जाएगा। फिलहाल राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित है। कांग्रेस ने अपने राज्यसभा सांसदों को व्हिप जारी किया है। इस व्हिप में सांसदों को कहा गया है कि वह राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित होने तक सदन में मौजूद रहें।
विपक्षी नेताओं ने राहुल गांधी के समर्थन में लगाए नारे
विपक्षी गठबंधन इं.डि.या. गठबंधन के नेताओं ने संसद भवन परिसर में लगाए राहुल गांधी के समर्थन और विपक्षी एकता के नारे लगाये। बता दें कि लोकसभा सचिवालय ने सोमवार को राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल कर दी है।
राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित
लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी विपक्ष के हंगामे के बाद कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई है। विपक्षी सांसद राज्यसभा में मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे थे। वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष चर्चा से भाग रहा है।
राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने पर क्या बोले कार्ति चिदंबरम
राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने पर कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि हम सदन में उनका स्वागत करेंगे और इससे हम मजबूत होंगे। कल अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होनी है। राहुल गांधी के आने से हमारे इस तर्क को बल मिलेगा कि इस सरकार ने भारत का विश्वास खो दिया है। हम इस बात को लेकर सुनिश्चित हैं कि राहुल गांधी कल अविश्वास प्रस्ताव में शिरकत करेंगे।
’विधेयक का हरसंभव विरोध करेंगे’- राघव चड्ढा
आप सासंद राघव चड्ढा का कहना है कि ’आप और प्छक्प्। गुट दिल्ली सेवा विधेयक का हरसंभव विरोध करेंगे। हम इस विधेयक को विधायी प्रक्रिया के साथ ही न्यायिक प्रक्रिया के द्वारा भी रोकेंगे। यह दिल्ली के दो करोड़ लोगों को गुलाम बनाने वाला विधेयक है, जिससे दो करोड़ लोगों का वोट देने का अधिकार खत्म हो जाएगा।’
राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल
बता दें कि लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने बीती चार अगस्त को मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाई थी, जिसके बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने का रास्ता साफ हो गया था। बता दें कि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी की संसद सदस्यता आज भी बहाल नहीं होने पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख करने की योजना बना रही थी। हालांकि लोकसभा सचिवालय ने आज ही सदस्यता बहाल कर दी।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी