
बहादुरगढ़/शिव कुमार यादव/- भारत कुमार के नाम से मशहूर रहे मनोज कुमार ने सिनेमा घरों को भारत माता का मंदिर बना डाला। यह कहना है दिवंगत अभिनेता व निर्माता निर्देशक मनोज कुमार को अपना गुरू मानने वाले गीतकार कृष्ण गोपाल विद्यार्थी का, जो वीर मूवीज के कलाकारों द्वारा दयानंद नगर स्थित कृष्णा कुंज में आयोजित स्मृति शेष कार्यक्रम में उपस्थित मनोज जी के प्रशंसकों को अपने संस्मरण सुना रहे थे।
उन्होंने मनोज कुमार के व्यक्तित्व और कृतित्व से जुड़े अनेक प्रेरक प्रसंग सुनाने के अलावा उनके निधन पर सरकार द्वारा इक्कीस तोपों की सलामी के साथ दी गई अविस्मरणीय विदाई के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताने के अलावा उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न दिए जाने की मांग भी की। इस अवसर पर तिलक रोड दिल्ली स्थित कार्यालय में मनोज जी से भेंट कर चुके विरेन्द्र कौशिक, रमेश सुखीजा, संदीप शर्मा, विनोद डाबरा और विनीत विद्यार्थी ने कलम और कैमरे के माध्यम से अपनी राष्ट्रवादी सोच का परिचय देते रहे मनोज कुमार को कला जगत का महान प्रतिनिधि बताया।
वीर मूवीज के उपरोक्त कलाकारों सहित कार्यक्रम में उपस्थित राकेश वत्स, कृष्णा वर्मा, शिवांगी, मीनू व अंशिका ने मनोज कुमार को बॉलीवुड का अनमोल हीरा बताते हुए उन्हें अपने भाव पुष्प अर्पित किए। सभी कलाकारों ने उनकी कार्यशैली से प्रभावित रहे सभी निर्माता निर्देशकों का आह्वान किया कि वे भी मनोज जी के दिखाए रास्ते पर चलकर भारतीय संस्कृति के सच्चे अग्रदूत बनकर देश और दुनिया को रास्ता दिखाएं।
More Stories
अमेरिका के डलास में भीषण सड़क हादसा: हैदराबाद के एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत
उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में मूसलाधार बारिश का खतरा, IMD ने जारी किया अलर्ट
भालू के हमले में पोस्ट मास्टर की दर्दनाक मौत, SDRF ने किया शव रेस्क्यू
गंगा किनारे हुक्का पार्टी का वीडियो वायरल, ऋषिकेश में बाहरी युवकों पर बवाल
क्रिकेटर यश दयाल पर युवती का आरोप: कई लड़कियों से रिश्तों का दावा
दिल्ली को जाम से राहत, प्रगति मैदान प्रोजेक्ट का अंतिम अंडरपास 8-9 महीने में होगा तैयार