
अनीशा चौहान/- संसद का शीतकालीन सत्र 13 दिन पहले शुरू हुआ था, लेकिन इन दिनों में मुश्किल से कुछ घंटे ही काम हो पाया है। अडानी और सोरोस के मुद्दे पर सत्ता और विपक्ष के बीच गंभीर गतिरोध बना हुआ है। बुधवार को भी संसद के दोनों सदनों में बवाल हुआ, जिसके बाद राज्यसभा को गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया। लोकसभा में भी स्थिति कुछ ऐसी ही रही, जहां विपक्षी दलों ने सरकार के खिलाफ आवाज उठाई।
इस बीच, लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की। राहुल गांधी ने स्पीकर से कहा, “मैंने उनसे कहा कि मेरे खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों को हटाया जाना चाहिए। स्पीकर ने कहा कि वे इस पर गौर करेंगे। हमारा उद्देश्य है कि सदन चले और इसमें चर्चा हो। वे हमारे बारे में कुछ भी कहें, हम चाहते हैं कि 13 दिसंबर को इस पर बहस हो। वे अडानी पर चर्चा नहीं चाहते, लेकिन हम इसे नहीं छोड़ेंगे। सदन में चर्चा होनी चाहिए।”
वहीं, अडानी और सोरोस के मुद्दे पर संसद में भयंकर बवाल देखने को मिल रहा है। विपक्ष अडानी मामले को लगातार उठा रहा है, जबकि सत्ता पक्ष गांधी परिवार और जॉर्ज सोरोस के बीच रिश्ते होने का आरोप लगा रहा है। भाजपा के नेताओं ने बुधवार को कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि उनके जॉर्ज सोरोस के साथ रिश्ते हैं। स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, “सोरोस के मुद्दे पर ध्यान भटकाने के लिए यह सब (अविश्वास प्रस्ताव) किया जा रहा है। कांग्रेस को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उनका सोरोस से क्या रिश्ता है। यह देश की आंतरिक सुरक्षा का मामला है। कांग्रेस ने कभी भी सदन का सम्मान नहीं किया है और जो कुछ भी किया है, वह निंदनीय है।”
संसद में इन मुद्दों को लेकर लगातार तनातनी बनी हुई है, और सरकार तथा विपक्ष के बीच वार-पलटवार जारी है।
More Stories
कारगिल के शहीदों को मनोहर लाल ने दी श्रद्धांजलि, कहा- बिहार में भी जीतेंगे चुनाव
1 अगस्त से बदल जाएंगे ये बड़े नियम: जेब पर पड़ेगा सीधा असर
दिल्ली में उमस भरी गर्मी से हाहाकार, 30 जुलाई तक हल्की बारिश की उम्मीद
आकाशवाणी मर्यादित भाषा- संस्कृति और संस्कार देती है – वक्ता आरजेएस कार्यक्रम
भारतीय महिला सॉफ्टबॉल टीम के कोच पंकज सिंह ने की आईसीएमआर महानिदेशक से शिष्टाचार भेंट
ओडिशा में बेटियों की सुरक्षा पर सवाल: हॉस्टल में यौन शोषण, युवती पर जानलेवा हमला