-मोदी का एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश ने किया मोदी का अभिनंदन

नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- संसद भवन में कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद एक ऐसा भावुक पल भी आया जब जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने पीएम नरेन्द्र मोदी का अभिनंदन करते हुए उनके पैर छूने के लिए झुके तो नरेन्द्र मोदी ने उन्हे रोक लिया और गले लगा लिया।

शुक्रवार को पुराने संसद भवन में एनडीए संसदीय दल की बैठक में राजनाथ सिंह ने नेता के नाम का प्रस्ताव रखा। इस दौरान सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास कर नरेन्द्र मोदी को दल का नेता चुन लिया गया। प्रस्ताव के दौरान नीतीश कुमार ने जेडीयू की तरफ से नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन दिया। इस दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी के पैर भी छुए लेकिन मोदी ने उन्हें रोक लिया।
          इसके साथ ही नीतीश ने कहा, ’10 साल से ये प्रधानमंत्री हैं, फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। पूरे देश की सेवा की है पूरा भरोसा है जो कुछ भी बचा है अगली बार ये सब पूरा कर देंगे, जो भी राज्य का है। हम लोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे।’
         नीतीश कुमार ने कहा, “हमारी पार्टी जेडीयू भाजपा संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देती है। यह बहुत खुशी की बात है कि 10 साल से ये पीएम हैं और फिर पीएम होने जा रहे हैं। इन्होंने पूरे देश की सेवा की है और उम्मीद है कि अगली बार सब पूरा कर देंगे। हम लोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे। हमें लगता है कि अगली बार जब आएंगे तो कुछ सीट जो ये (विपक्ष) जीत गए हैं अगली बार सब हारेंगे।“

About Post Author