मानसी शर्मा / – हाल ही में संसद में कुछ घुसपैठियों ने सुरक्षा में सेंध लगाई थी वहीं संसद के बाद अब गृह मंत्रालय में सुरक्षा में सेंध की बड़ी कोशिश हुई है। पुलिस ने एक युवक को फर्जी पहचान पत्र के साथ मंत्रालय में घुसने की कोशिश करते हुए पकड़ा है। आरोपी का नाम आदित्य प्रताप सिंह बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस इसकी जांच में जुटी है कि युवक किस मकसद से मंत्रालय में घुसने की कोशिश कर रहा था। फिलहाल कोई टेरर एंगल निकल के सामने नहीं आया है। जानकारी के अनुसार, आदित्य किसी से जालसाजी करने के इरादे से अंदर घुस रहा था। फिलहाल आरोपी से स्पेशल सेल और अन्य एजेंसियां पूछताछ कर रहीं हैं।
पिछले साल संसद में हुई थी सेंधमारी
वहीं इससे पहले पिछले साल 13 दिसंबर को दो युवकों ने संसद में सेंधमारी की कोशिश की थी। लोकसभा की कार्यवाही चलते समय दर्शक दीर्घा से सदन में 2 लोग नीचे कूद गए और स्प्रे के माध्यम से धुआं- धुआं कर दिया। घटना के बाद दोनों व्यक्तियों को तुंरत पकड़ लिया गया। इसके कुछ ही देर बाद लोकसभा के बाहर 2 अन्य लोगों ने क्लर स्मोक का उपयोग किया है। इस मामले में सभी 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था।
पुलिस ने बताया कि संसद में कूदे लोगों की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन के रूप में हुई है। वहीं बाहर क्लर स्मोक का प्रयोग करने वालों की पहचान पहचान नीलम और अमोल शिंदे के रूप में हुई।वही उनके पास कोई बैग या कोई भी पहचान पत्र नहीं था। उनका दावा था कि में खुद संसद पहुंचे और उन्होंने किसी भी संगठन से जुड़ने से मना कर दिया है।पूछताछ के लिए पुलिस एक विशेष टीम बना रही है।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी