नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- एनडीए की तीसरी टर्म के लिए संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद नरेन्द्र मोदी भाजपा के वरिष्ठ नेता व भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी के घर पंहुचे। वहां नरेन्द्र मोदी ने उनसे मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा और उनसे आर्शीवाद लिया। बता दें कि पिछली बार भी मोदी ने शपथ लेने से पहले लालकृष्ण आडवाणी का आर्शीवाद लिया था। मोदी की इसी शैली ने उन्हे एक विश्वस्तर का नेता बना दिया है। इतना ही नही मोदी ने देश के युवाओं के सामने बड़ों के सम्मान की एक मिशाल भी पेश की है ताकि युवा अपनी संस्कृति को ना भूले और युवाओं के लिए सनातनी परंपरा को लेकर एक प्रेरणा स्रोत का काम करते रहे।
इसके बाद टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने गठबंधन के साथियों के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर उन्हे नरेन्द्र मोदी को समर्थन देने वाले सांसदों की सूची सौंपी। वहीं, एनडीए नेता सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद राष्ट्रपति भवन से निकले। हालांकि, नरेंद्र मोदी शाम 4.30 के बाद राष्ट्रपति भवन पहुचेंगे। एनडीए संसदीय दल की बैठक में सभी नव-निर्वाचित सांसद शामिल हुए।
सभी कार्यकर्ताओं को सिर झुकाकर किया प्रणाम
एनडीए संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि मेरे लिए खुशी की बात है कि इतने बड़े समूह को आज मुझे यहां स्वागत करने का अवसर मिला है। जो साथी विजयी होकर आए हैं, वो सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं. लेकिन, जिन लाखों कार्यकर्ताओं ने दिन-रात परिश्रम किया है। इतनी भयंकर गर्मी में हर दल के कार्यकर्ता ने जो पुरुषार्थ और परिश्रम किया है, मैं आज उनको सिर झुकाकर प्रणाम करता हूं।
140 करोड़ देशवासियों के सपनों को करना है पूरा
इस दौरान एनडीए संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपकी आशाओं और इच्छाओं को पूरा करने में कोई कमी नहीं छोड़ूंगा…मेरे लिए यह जन्म सिर्फ और सिर्फ, वन लाइफ वन मिशन है और वो है मेरी भारत माता, यह मिशन है 140 करोड़ देशवासियों के सपनों को पूरा करने के लिए खप जाना है।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी