मानसी शर्मा / – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। पीएम का यह दौरा ऐसे समय में हुआ है जब राज्य में संदेशखाली को लेकर बीजेपी और टीएमसी के बीच तनाव चल रहा है। पीएम ने विपक्षी गठबंधन ‘भारत’ पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि संदेशखाली पर इंडी गठबंधन के नेता चुप हैं। इससे पूरा देश दुखी है। उन्होंने इंडिया अलायंस के नेताओं पर गांधीजी के तीन बंदरों की तरह अपनी आंखें, कान, नाक और मुंह बंद करने का आरोप लगाया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में अत्याचार और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। पीएम ने कहा कि देश की इन उपलब्धियों के बीच आज बंगाल की स्थिति पर भी पूरा देश नजर रख रहा है। मां, माटी, मानुष का ढोल पीटने वाली टीएमसी ने संदेशखाली की बहनों के साथ जो किया है, उसे देखकर पूरा देश दुखी और गुस्से में है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आरोपियों को बचाने के लिए जो कुछ भी किया जा सकता था, वह ममता दीदी और टीएमसी के लोगों ने किया। भाजपाइयों को लाठीचार्ज और महिलाओं की परेशानी का सामना करना पड़ा और इसी दबाव में आरोपियों को गिरफ्तार करना पड़ा। टीएमसी का ये आपराधिक नेता करीब दो महीने तक फरार रहा। कोई तो होगा जो उन्हें बचाता रहेगा। पीएम ने वहां मौजूद लोगों से पूछा, ‘क्या आप ऐसी टीएमसी को माफ करेंगे?’
More Stories
कार्तिक मास में इस्कॉन द्वारका की ओर से ‘श्रीकृष्ण बलराम शोभा यात्रा’
पिथौरागढ़ से दिल्ली विमान सेवा हुई शुरु
सुरक्षित और शांतिपूर्ण छठ पूजा के लिए द्वारका जिला पुलिस दिखी प्रतिबद्ध
एजीएस क्राइम ब्रांच ने किया प्रमुख ब्रांडों के मिलावटी और नकली देसी घी बनाने के रैकेट का भंडाफोड़
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले में वांछित एक शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
कौन हैं कश्यप काश पटेल? ट्रंप के विश्वसनीय करीबी जो बन सकते है CIA चीफ