
मानसी शर्मा / – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। पीएम का यह दौरा ऐसे समय में हुआ है जब राज्य में संदेशखाली को लेकर बीजेपी और टीएमसी के बीच तनाव चल रहा है। पीएम ने विपक्षी गठबंधन ‘भारत’ पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि संदेशखाली पर इंडी गठबंधन के नेता चुप हैं। इससे पूरा देश दुखी है। उन्होंने इंडिया अलायंस के नेताओं पर गांधीजी के तीन बंदरों की तरह अपनी आंखें, कान, नाक और मुंह बंद करने का आरोप लगाया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में अत्याचार और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। पीएम ने कहा कि देश की इन उपलब्धियों के बीच आज बंगाल की स्थिति पर भी पूरा देश नजर रख रहा है। मां, माटी, मानुष का ढोल पीटने वाली टीएमसी ने संदेशखाली की बहनों के साथ जो किया है, उसे देखकर पूरा देश दुखी और गुस्से में है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आरोपियों को बचाने के लिए जो कुछ भी किया जा सकता था, वह ममता दीदी और टीएमसी के लोगों ने किया। भाजपाइयों को लाठीचार्ज और महिलाओं की परेशानी का सामना करना पड़ा और इसी दबाव में आरोपियों को गिरफ्तार करना पड़ा। टीएमसी का ये आपराधिक नेता करीब दो महीने तक फरार रहा। कोई तो होगा जो उन्हें बचाता रहेगा। पीएम ने वहां मौजूद लोगों से पूछा, ‘क्या आप ऐसी टीएमसी को माफ करेंगे?’
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा