मानसी शर्मा / – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। पीएम का यह दौरा ऐसे समय में हुआ है जब राज्य में संदेशखाली को लेकर बीजेपी और टीएमसी के बीच तनाव चल रहा है। पीएम ने विपक्षी गठबंधन ‘भारत’ पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि संदेशखाली पर इंडी गठबंधन के नेता चुप हैं। इससे पूरा देश दुखी है। उन्होंने इंडिया अलायंस के नेताओं पर गांधीजी के तीन बंदरों की तरह अपनी आंखें, कान, नाक और मुंह बंद करने का आरोप लगाया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में अत्याचार और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। पीएम ने कहा कि देश की इन उपलब्धियों के बीच आज बंगाल की स्थिति पर भी पूरा देश नजर रख रहा है। मां, माटी, मानुष का ढोल पीटने वाली टीएमसी ने संदेशखाली की बहनों के साथ जो किया है, उसे देखकर पूरा देश दुखी और गुस्से में है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आरोपियों को बचाने के लिए जो कुछ भी किया जा सकता था, वह ममता दीदी और टीएमसी के लोगों ने किया। भाजपाइयों को लाठीचार्ज और महिलाओं की परेशानी का सामना करना पड़ा और इसी दबाव में आरोपियों को गिरफ्तार करना पड़ा। टीएमसी का ये आपराधिक नेता करीब दो महीने तक फरार रहा। कोई तो होगा जो उन्हें बचाता रहेगा। पीएम ने वहां मौजूद लोगों से पूछा, ‘क्या आप ऐसी टीएमसी को माफ करेंगे?’
More Stories
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी
गौतम अडानी पर आरोप लगने के बाद कांग्रेस हुई मुखर, पीएम मोदी पर बोला हमला