
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- दिल्ली में अब आम आदमी पार्टी व कांग्रेस की खुली जंग का मैदान तैयार हो चुका है। दिल्ली की सातों सीटों पर अलका लांबा के बयान का समर्थन करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने आप पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि आप बेवकूफों की पार्टी। साथ ही उन्होने आम आदमी पार्टी को झूठी में जीने वाली और ब्लैकमेल करने वाली पार्टी भी बताया। हालांकि कांग्रेस ने दिल्ली की सभी सातों सीटों पर अपनी नेता अलका लांबा के अकेले चुनाव लड़ने के बयान को खारिज कर दिया है।

संदीप ने गुरुवार को एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि आप को बेवकूफों की पार्टी है। अगर लांबा कहती हैं कि कांग्रेस सभी सात सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी करेगी, तो क्या गलत कहा। दरअसल, लांबा के बयान के बाद आप ने कहा था कि जब अकेले चुनाव लड़ना है, तो इंडिया का क्या मतलब।
संदीप ने कहा- तैयारी का मतलब?
संदीप ने कहा कि आम आदमी पार्टी बेवकूफों की फौज है। कुछ समझो तो। तैयारी का क्या मतलब होता है? तैयारी का मतलब क्या हमने कैंडिडेट तय कर दिए हैं। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि उनके साथ गठबंधन हो रहा है। वह (आम आदमी पार्टी) झूठ में जीती है। झूठ, ब्लैकमेल बस यही करती है।
उन्होंने कहा कि आदत से जो आदमी इस तरह की बात कहता है, उसका कोई क्या कर सकते हैं। हमने खुद को सशक्त करने का प्लान बनाया है। तो हम 7 लोकसभा सीटों और 70 विधानसभा सीटों पर मजबूत होंगे। जब मजबूत होंगे तभी गठबंधन के साथ किसी पार्टी की मदद करेंगे।

सौरभ भारद्वाज ने कहा- अब बात खत्म, सब ठीक है
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि कांग्रेस ने अपने बयान का खंडन खुद कर लिया है। बस, अब बात खत्म, सब ठीक है। कांग्रेस ने अपने प्रवक्ता पर स्पष्टीकरण दे दिया है बात साफ हो चुकी है। जो बात आम आदमी पार्टी को कहना होगा वो वह खुल कर कह देगी। प्रवक्ता बयान देते रहते हैं, लेकिन वे सीट शेयरिंग पर बात नहीं कर सकते।
वहीं, गोपाल राय बोले, ’मुझे लगता हैं की भाजपा मणिपुर के मुद्दे से भाग रही है। 3 महीने हो गए, लेकिन मणिपुर में स्थिति सामान्य नहीं हुई। सदन के अंदर जब माननीय प्रधानमंत्री जी को अविश्वास प्रस्ताव लाकर मजबूर किया तब जाकर 2 घंटे में 2 मिनट के लिए उनकी जुबान मणिपुर के लिए खुली।
उनकी डबल इंजन की सरकार होने पर भी लोगों को मरने के लिए क्यों छोड़ दिया। कल कांग्रेस पार्टी के कुछ लोगों ने अपने व्यक्तिगत बयान दिए थे। सभी मुंबई बैठक से पहले पार्टी के पहले थोड़ा सा धैर्य रखने के जरूरत हैं। मुंबई बैठक में कोई न कोई रास्ता निकलेगा।
कांग्रेस की नजर दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों परःलांबा बोलीं- कार्यकर्ताओं से कहा गया- तैयारी करें; बावरिया ने उनके बयान का खंडन किया

कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी 7 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार सकती है। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में हुई बैठक में दिल्ली के कार्यकर्ताओं से सभी सीटों पर पूरी तैयारी से जुटने के लिए कहा गया। चार घंटे चली बैठक में 40 नेता शामिल थे। पूरी बैठक दिल्ली में कांग्रेस को मजबूत करने पर केंद्रित रही। यह जानकारी बैठक के बाद पार्टी नेता अलका लांबा ने दी।
More Stories
हौसले और जज़्बे को सलाम: 106 वर्षीय ऐरोली की दादी बनीं लोकतंत्र की मिसाल
लच्छीवाला टोल प्लाज़ा पर भीषण सड़क हादसा
ऑपरेशन सिंदूर पर गर्जे रक्षा मंत्री: “सटीक हमला, शून्य नुकसान, सेना को सलाम”
‘सैयारा’ से छा गई अनीत पड्डा, अब ‘न्याय’ से OTT पर मचाएंगी धमाल
लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा से पहले विपक्ष का हंगामा, दो बार स्थगित हुई कार्यवाही
लेट्स ग्रूव डांस चैंपियन शिप के ऑडिशन शुभम डांस एकेडमी सूरतगढ़ में शुरू