नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- छावला स्कूल के पास शाम 6.30 बजे के करीब दो बाइकों पर सवार चार लोगों ने गर्ग बर्तन स्टोर की संग्रह टीम से चाकू की नोक पर लूटपाट कर फरार होने के मामले को छावला पुलिस ने मात्र 24 घंटे के अंदर सुलझाते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कंपनी का चालक ही अपने साथियों के साथ मिलकर यह लूट की वारदात कर रहा था। पुलिस चारो आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
इस संबंध में डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा ने बताया कि 12 जुलाई की शाम को छावला के सरकारी स्कूल के पास से एक लूट की काल आई थी जिसमें दो बाइकों पर सवार चार नकाबपोशों ने गर्ग बर्तन स्टोर नांगलोई की संग्रह टीम के कर्मचारी अमरजीत को चाकू मारकर घायल कर करीब 1 लाख 30 हजार रूपये लूट कर फरार होने की सूचना मिली थी। एसएचओ ज्ञानेन्द्र राणा ने इस मामले में एएसआई जय भगवान को जांच की जिम्मेदारी सौंपी। जय भगवान ने घायल अमरजीत पुत्र अमरनाथ निवासी किरारी नांगलोई को दीनपुर के गोयला मोड़ पर स्थित बालाजी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया। जिसमें पीड़ित ने बताया कि वह सुबह कंपनी की बिक्री कलेक्शन के लिए अपने साथी कर्मचारी संजय व प्रदीप कुमार के साथ गुरूग्राम गया था और जब वापिस आ रहा था तो छावला में उन पर हमला कर कुछ अज्ञात लोग पैसों का बैग लूटकर फरार हो गये। अमरजीत ने बताया कि घायल संजय व प्रदीप को क्लिंटन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब जांच में लूट की पुष्टि हो गई तो स्वयं एसएचओ ज्ञानेन्द्र राणा ने एएसआई जय भगवान, एचसी परवीन, एचसी नीरज, सीटी संदीप की टीम का गठन कर मामले पर कार्यवाही शुरू की। टीम ने इस मामले में कई माध्यमों से जानकारी जुटाई तथा फिर गर्ग बर्तन स्टोर से उसके कर्मचारियों की फोटो सहित लिस्ट मांगी जिसके आधार पर पुलिस ने जांच आगे बड़ाई तो पता चला कि इसमें कंपनी का ही खाता कर्मचारी व गाड़ी चालक मिला हुआ है और उन्होने अपने साथियों के साथ इस लूट की वारदात को अंजाम दिया है और वसूली टीम से पैसे लूट रहे हैं। पुलिस ने चारो आरोपियों 1) मनीष शर्मा पुत्र मुन्नी लाल शर्मा निवासी बी-374, इंदर एन्क्लेव फेज 2, किरारी सुलेमान नगर, दिल्ली, आयु 22 वर्ष (वह 10वीं पास हैं और गर्ग बार्टन भंडार में ड्राइवर के रूप में कार्यरत हैं)। 2) सौरव पुत्र प्रताप निवासी ए-371, गौरव नगर, प्रेम नगर 3, किरारी सुलेमान नगर, दिल्ली, आयु 21 वर्ष (वह बी. कॉम प्रथम वर्ष का छात्र है और गर्ग बार्टन भंडार में लेखाकार के रूप में कार्यरत है। पिछले 2 साल से) 3) ऋतिक पुत्र जोगिंदर ठाकुर निवासी डी -524, आगर नगर, प्रेम नगर, किरारी, दिल्ली, आयु 21 वर्ष। (वह 10वीं पास है और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पान गुटखा की दुकान पर काम करता है। वह पहले एफआईआर संख्या 146/20 यू/एस 323/341/34, पीएस पहाड़गंज के मामले में शामिल है) 4) सोनू पुत्र शिवजी गुप्ता निवासी डी -62, परवेश नगर, मुबारक पुर डबास, दिल्ली, आयु 20 वर्ष, (वह 10 $ 2 पास है और एक निजी नौकरी कर रहा है)ें को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित व्यक्तियों से दो बटन वाले चाकू बरामद किए गए और अपराध आयोग में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की गईं।
इसके साथ ही आरोपियों से लूटी गई रकम में से 98 हजार रूपये बरामद कर लिये है। मामले की आगे की जांच जारी है और अन्य आपराधिक मामलों में उनकी संलिप्तता का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
-छावला पुलिस ने गर्ग बर्तन स्टोर के चालक समेत चार आरोपियों को पकड़ किया मामले का खुलासा
-आरोपियों से लूटी गई रकम के साथ-साथ दो बटनदार चाकू व दो बाइक की बरामद
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी