अल्मोड़ा/उमा सक्सेना/- उत्तराखंड के प्रसिद्ध कैंची धाम के पास सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पीलीभीत से बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक स्कॉर्पियो भवाली–अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर निगलाट के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाया गया।
अनियंत्रित होकर खाई में गिरी गाड़ी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो तेज मोड़ पर अचानक संतुलन खो बैठी और सड़क से फिसलते हुए खाई में जा गिरी। वाहन में एक ही परिवार के कई सदस्य सवार थे, जो कैंची धाम में दर्शन के लिए यात्रा पर निकले थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
भवाली कोतवाली के प्रभारी प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला गया। सभी घायलों को तत्काल भवाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया। घायलों में ऋषि पटेल (7), स्वाति (20), अक्षय (20), ज्योति (25), करन (25), राहुल पटेल (35), गंगा देवी (56), बृजेश कुमारी (26) और नैंसी गंगवार (24) शामिल थे।
अस्पताल पहुंचते ही तीन ने तोड़ा दम
सीएचसी भवाली के चिकित्सक डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि अस्पताल लाए जाने तक गंगा देवी, बृजेश कुमारी और नैंसी गंगवार की मौत हो चुकी थी। अन्य पांच घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।
शोक में डूबा परिवार, हादसे की जांच शुरू
हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में सड़क पर फिसलन और तेज रफ्तार को हादसे की वजह माना जा रहा है। प्रशासन ने यात्रियों से पहाड़ी मार्गों पर वाहन चलाते समय विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है।


More Stories
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश
जोहानिसबर्ग में भीषण गोलीकांड, अवैध शराबखाने को बनाया निशाना
द्वारका में ड्रग तस्करी पर बड़ा प्रहार, ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप-2’ के तहत 9 आरोपी गिरफ्तार
अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस पर आरजेएस कार्यक्रम, प्रवासी भारतीयों के योगदान पर मंथन
सट्टेबाजी एप मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ की संपत्ति जब्त